गोपालगंजः  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चुक हो गई. रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गोपालगंज से सड़क मार्ग से पटना लौट रहे थे. तभी दो युवक ने सड़क पर खड़े होकर काफिले को रोकने की कोशिश की. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी नीतीश के साथ इस प्रकार की घटना हो चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोपालगंज से पटना लौट रहे थे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को अपने काफिले के साथ गोपालगंज से पटना लौट रहे थे. गोपालगंज से पटना के बीच मांझागढ़ थाना क्षेत्र के भोजपुरवा गांव के समीप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले को दो युवकों ने रुकवा लिया. बता दें कि दोनों युवक में से एक छात्र नेता विपुल चौबे समेत अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है.


घटना पर क्या कहते है एसडीपीओ
नीतीश के काफिले को रोकने की कोशिश मालमे में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि ऐसा कोई मामला नहीं है. दोनों युवकों के ओर से सिर्फ ज्ञापन देने की तैयारी थी. सूचना के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि खराब मौसम के चलते सीएम सड़क मार्ग से निर्धारित समय से पहले गोपालगंज पहुंचे थे. उनका आगमन हेलीकॉप्टर से होना था. इसके लिए ख्वाजापुर में हेलीपैड की भी व्यवस्था की गई थी. मौसम को देखते हुए उनका कार्यक्रम बदल गया है.


पहली भी नीतीश की सुरक्षा में हो चुकी है चुक
बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी है. बता दें कि बीते दिनों पटना में मुख्यमंत्री का काफिले में शामिल गाड़ियों पर प्रदर्शन कर रही भीड़ ने हमला कर दिया था. गनीमत की बात यह थी सीएम कारकेट में मौजूद नहीं थे. इस दौरान चार गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए थे.


ये भी पढ़िए- बेगूसराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो हथियार तस्कर गिरफ्तार