कटिहार से तारिक अनवर तो किशनगंज से मोहम्मद जावेद, भागलपुर से कन्हैया को नहीं मिला टिकट, कांग्रेस की नई लिस्ट जारी
Lok Sabha Election 2024: पूर्णिया लोकसभा सीट को लेकर पप्पू यादव ने पेंच फंसाया हुआ है. महागठबंधन में जो सीट शेयरिंग की गई है, उसके अनुसार पूर्णिया सीट राजद को चली गई है और राजद ने जेडीयू से आईं बीमा भारती को सिंबल दे दिया है. इसकी उम्मीद बहुत कम है कि राजद बीमा भारती से सिंबल वापस ले. दूसरी ओर, पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट को प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है.
Congress Candidate List: कांग्रेस ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए 17 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. सूची में बिहार के लिए भी 3 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है. बिहार के जिन 3 सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किए गए हैं, उनमें भागलपुर से अजित शर्मा, किशनगंज से डॉ. मोहम्मद जावेद और कटिहार से तारिक अनवर शामिल हैं.
कांग्रेस की इस सूची में ओडिशा के 8, आंध्र प्रदेश के 5 और पश्चिम बंगाल के 1 प्रत्याशी का भी नाम शामिल है. कांग्रेस की सूची जारी होने के साथ ही इस कयास पर विराम लग गया है, जिसमें कहा जा रहा था कि भागलपुर से कांग्रेस कन्हैया कुमार को भी प्रत्याशी बना सकती है.
बता दें कि बिहार कांग्रेस के लिए यह पहली सूची है. राज्य में कांग्रेस को महागठबंधन में 9 सीटें दी गई हैं. ये 9 सीटे हैं: महाराजगंज, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, सासाराम, पटना साहिब, समस्तीपुर, कटिहार और किशनगंज. इन 9 में से कांग्रेस ने भागलपुर, कटिहार और किशनगंज के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिया है. फिर भी अभी कांग्रेस को बाकी सभी 6 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा करनी है.
उधर, पूर्णिया लोकसभा सीट को लेकर पप्पू यादव ने पेंच फंसाया हुआ है. महागठबंधन में जो सीट शेयरिंग की गई है, उसके अनुसार पूर्णिया सीट राजद को चली गई है और राजद ने जेडीयू से आईं बीमा भारती को सिंबल दे दिया है. इसकी उम्मीद बहुत कम है कि राजद बीमा भारती से सिंबल वापस ले. दूसरी ओर, पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट को प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है.
महागठबंधन में प्रत्याशियों के ऐलान में कांग्रेस अपने सहयोगी दलों से भी पीछे चल रही है. वाम दलों ने बिहार में अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. राजद ने भी 7 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं, जबकि कांग्रेस की बिहार के लिए यह पहली लिस्ट सामने आई है. अभी तक 9 सीटों में से केवल 3 सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशी उतारे हैं. दूसरी ओर, एनडीए की ओर से बिहार की सभी 40 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है.
ये भी पढ़िए- क्या लालू प्रसाद ने कांग्रेस को वहीं सीटें दी हैं, जिन पर जीत की नहीं हार की गारंटी थी? जानें सभी 9 सीटों का ट्रेंड