पटना/नई दिल्ली: भारत ने पिछले 24 घंटों में पिछले दिन 1,112 के मुकाबले 2,208 नए कोविड मामले दर्ज किए गए. यह जानकारी शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है. इसी अवधि में, 12 मरीजों की मौत भी हुई जिससे मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 5,28,999 हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच, सक्रिय केसलोड वर्तमान में 19,398 मामलों में है, जो कुल पॉजिटिव मामलों का 0.04 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 3,619 मरीजों के ठीक होने के बाद कुल संख्या 4,41,00,691 हो गई.


वहीं, भारत की दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.55 प्रतिशत बताई गई है, जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी 1.12 प्रतिशत है. साथ ही इसी अवधि में, कुल 1,42,704 लोगों की जांच की गई.


आज सुबह तक, कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 219.60 करोड़ से अधिक हो गया.


इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान की शुरूआत के बाद से 4.12 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड-19 जैब की पहली खुराक दी गई है.


(आईएएनएस)