Sarkari Naukri 2022: CRIS में जूनियर इंजीनियर समेत कई पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Sarkari Naukri 2022: भारतीय रेलवे में सेंटर फॉर रेलवे इनफार्मेशन सिस्टम्स (CRIS) ने 24 एग्जीक्यूटिव (पर्सनल/एडमिनिस्ट्रेशन/HRD)/जूनियर इंजीनियर समेत अन्य कई पदों पर भर्ती निकाली है.इन पदों के लिए उम्मीदवार CRIS की ऑफिशियल वेबसाइट www.cris.org.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
Sarkari Naukri 2022: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. भारतीय रेलवे में सेंटर फॉर रेलवे इनफार्मेशन सिस्टम्स (CRIS) ने 24 एग्जीक्यूटिव (पर्सनल/एडमिनिस्ट्रेशन/HRD)/जूनियर इंजीनियर समेत अन्य कई पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके तहत आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवार CRIS की ऑफिशियल वेबसाइट www.cris.org.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए सीधे दिए गए इस लिंक पर क्लिक cris-junior-engineer-recruitment-2022-notification करके भी चेक कर सकते हैं. इन पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर है.
पदों का विवरण
जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के लिए 4 पद निर्धारित किए गए हैं.
जूनियर इंजीनियर सिविल के लिए 1 पद निर्धारित किया गया है.
एग्जीक्यूटिव, पर्सनल/एडमिनिस्ट्रेशन/HRD के लिए 9 पद निर्धारित किए गए हैं
एग्जीक्यूटिव फाइनेंस एंड अकाउंट्स के लिए 8 पद निर्धारित किए गए हैं
एग्जीक्यूटिव प्रोक्योरमेंट के लिए 2 पद निर्धारित किए गए हैं.
शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों के पास कॉमर्स, आर्ट्स, साइंस में पीजी डिग्री या फिर तीन साल का डिप्लोमा होना जरूरी है. इसके अलावा
जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित फील्ड में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं, डिप्लोमा में लगभग 60 प्रतिशत अंक
प्राप्त होने चाहिए.
एग्जीक्यूटिव के पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, या फिर उसके पास डिप्लोमा होना चाहिए.
CRIS के पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 29 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट दी गई है.