पटनाः बैंक में एफडी कराने वाले ग्राहकों के लिए पंजाब नेशनल बैंक एक नई सौगात लेकर आया है. पंजाब नेशनल बैंक (PNB)अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए FD की दरों को बढ़ाने का फैसला किया है. बैंक की इस योजना के लाभ दो करोड़ रुपये से कम की फिक्स डिपॉजिट (FD) करवाने वाले ग्राहकों को मिलेगा. एफडी दरों से संबंधित जानकारी बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी हुई है. जानकारी के अनुसार चार जुलाई 2022 से नई एफडी दरें प्रभावी रहेंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक से कितना मिलेगा ब्याज
जानकारी के लिए बता दें कि बैंक की तरफ से 7 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3% ब्याज दिया जा रहा है. इसके आगे 46 दिन से 90 दिन की एफडी करवाने वाले ग्राहकों को 3.25% ब्याज मिलेगा. 91 दिन से 179 दिन की एफडी पर 4.00% ब्याज मिलेगा. 181 दिन से 1 साल से कम की एफडी पर 4.50% ब्याज मिलेगा.


एफडी कराने वाले ग्राहक को कितना मिलेगा ब्याज
बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार पीएनबी की तरफ से अब 1 से 2 साल तक की FD करवाने वाले ग्राहकों को 5.30% ब्याज मिलेगा. इतने ही टाइम पीरियड के लिए अभी तक 5.20% ब्याज मिल रहा है. इसका मतलब है कि अब ग्राहकों को 10 बेसिस प्वाइंट का फायदा हुआ है. जानकारी के लिए बता दें कि अगर यदि तीन साल से पांच साल तक की FD करवाते हैं तो ग्राहकों चार जुलाई से 5.30% की जगह 5.50% ब्याज मिलेगा.


दो से पांच साल की एफडी होगी 5.50%
बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार दो साल से तीन साल तक की एफडी पर 5.50% और तीन से पांच साल तक की एफडी पर 5.50% होगी. इसके अलावा पांच साल से 10 साल तक की एफडी पर 5.60% ब्याज मिलेगा.


ये भी पढ़िए- Deoghar airport inauguration: गतिमान एक्सप्रेस की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द करेंगे घोषणा, देवघर से बनारस के बीच चलेगी ट्रेन