पटनाः Daily Horoscope 13 November, Kal ka Rashifal: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. कल रविवार है. रविवार को सूर्य देव की आराधना का विशेष दिन माना जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रविवार को सूर्य को तांबे के लोटे में जल में कुमकुम डालकर अर्घ्य देना चाहिए. इससे आपके जीवन में परिवर्तन आता है. प्रतिदिन सूर्य को अर्घ्य देने वाले के चेहरे पर तेज झलकती है. सूर्य को अर्घ्य देने का धार्मिक, ज्योतिष और वैज्ञानिक स्तर पर भी लाभप्रद है. वेदों में भी सूर्य देवता को सेहत, जीवन और शक्ति के देवता के तौर पर माना जाता है. सूर्य देवता को सभी ग्रहों का राजा बोला जाता है. सूर्य देवता को कलयुग में एकमात्र दृश्य देवता के तौर पर भी माना जाता है. अगर आप सूर्य देव की नियमित रूप से पूजा करेंगे, तो आपके जीवन में शांति और खुशहाली आएगी. 


दो बड़े ग्रहों का अलग-अलग राशियों में प्रवेश
ज्योतिष में जब भी कोई ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करता है, तो उसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. ऐसे में अगर दो बड़े ग्रह एक ही दिन अलग-अलग राशियों में गोचर करें, तो इसका असर कई गुना बढ़ जाता है. 13 नवंबर 2022 यानी रविवार को दो बड़े ग्रह अलग-अलग राशियों में प्रवेश करने जा रहे हैं. जिसके चलते सभी राशि के जातकों के जीवन पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. 


चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-


जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन ( Aaj Ka Rashifal) 


मेष राशि - कल रविवार के दिन पति-पत्नी के बीच में संबंध मधुर होंगे. परिवार आपकी प्राथमिकता पर रहेगा.  
आज क्या करें - रविवार के दिन परिवार के सदस्यों से बेहतर संवाद कायम करें.  
आज क्या ना करें - रविवार के दिन माता-पिता और गुरुजनों का अपमान ना करें.  


वृषभ राशि - रविवार के दिन विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल रहेगा. घर में किसी नवीन मेहमान का आगमन होगा. 
आज क्या करें - रविवार के दिन पूर्ण रूप से एकत्र होकर अपने अध्ययन पर ध्यान केंद्रित करें. 
आज क्या ना करें- रविवार के दिन किसी की आलोचना या निंदा ना करें. 


मिथुन राशि- रविवार के दिन चंद्रमा आपकी राशि में परिभ्रमण कर रहे हैं. अतः शुभ समाचार और शुभ संकेत प्राप्त होने वाले हैं.  
आज क्या करें - रविवार को जिसको उधार दिया हुआ है, उस पर पैसा प्राप्ति के लिए दबाव बनाएं. हो सकता है वो आपके पैसे वापस कर दें.  
आज क्या ना करें - रविवार के दिन अभिमान के घमंड में आकर किसी का अपमान ना करें.  


कर्क राशि- रविवार के दिन चंद्रमा द्वादश स्थान में परिभ्रमण कर रहा है. किसी रिश्तेदार से संबंधित कोई अप्रिय समाचार प्राप्त होंगे. राजकीय कार्य सुगमता से निपट जाएंगे और उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा. 
आज क्या करें - रविवार के दिन मित्रों का भरपूर सहयोग करें.  
आज क्या ना करें- रविवार को षड्यंत्रों के प्रति सावधान रहें.  


सिंह राशि- रविवार के दिन सारे कार्य समय रहते पूरे हो जाएंगे. हालांकि उसमें मेहनत और धन जरूर लगेगा.  
आज क्या करें - रविवार के दिन रिश्तेदारों से मधुर संबंध बनाकर रखें. 
आज क्या ना करें - रविवार के दिन फिजूलखर्ची ना करें. 


कन्या राशि - रविवार के दिन वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं, किसी अप्रिय घटना के योग बन रहे हैं. 
आज क्या करें- रविवार के दिन हर निर्णय बहुत सोच समझ कर लें. 
आज क्या ना करें - रविवार के दिन आर्थिक मामले में किसी पर भरोसा ना करें. 


यह भी पढ़ें- Daily Horoscope 12 November: शनिवार को मेष ऑफिस पॉलिटिक्स से बचें, कर्क मिल सकते है अशुभ समाचार