पटनाः Daily Horoscope 14 November, Kal ka Rashifal: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. कल सोमवार है. सोमवार को भगवान शिव की आराधना की जाती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो बड़े ग्रहों का अलग-अलग राशियों में प्रवेश


ज्योतिष में जब भी कोई ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करता है, तो उसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. ऐसे में अगर दो बड़े ग्रह एक ही दिन अलग अलग राशियों में गोचर करें, तो इसका असर कई गुना बढ़ जाता है. 14 नवंबर 2022 यानी सोमवार को दो बड़े ग्रह अलग अलग राशियों में प्रवेश करने जा रहे हैं. जिसके चलते सभी राशि के जातकों के जीवन पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. 


चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी 


मेष राशि: आपके रूके व आधे अधूरे कार्य समय पर पूर्ण होंगे. हालांकि आपके मन में आवेग व उथल पुथल रहेगी. कोई बात आपके मन में बार बार कचोटेगी. चापलूस व खुदगर्ज मित्रों से दूर रहे. 
क्या करें  प्रातः काल जल्दी उठे व शिवजी के दर्शन करें.
क्या नहीं करें  किसी भी सूरत में अहंकार नहीं करें.


वृषभ: 


पारिवारिक सदस्य की प्रगति के संदेश प्राप्त होंगे. अधिकारी वर्ग आपकी प्रगति में सहायक सिद्ध होंगे. आपकी धन प्राप्ति हेतु गतिविधियां बढ़ जाएगी. 
क्या करें:  सफेद चंदन सिर पर लगाएं.
क्या नहीं करें:  किसी से द्वेष भाव नहीं रखें.


मिथुन:
शत्रु पक्ष प्रतिकूलता लिए रहेगा व किसी अप्रिय घटना के प्रति भी सचेत रहे. समय आपके पक्ष में नहीं रहेगा. कामकाज को लेकर असमंजस की स्थिति रहेगी. 
क्या करें:  गन्ने के रस से महादेव जी का अभिषेक करें.
क्या नहीं करें:  अपने इष्ट के अलावा अन्य इष्ट की निंदा ना करें.


कर्क:


व्यापार में कोई बड़ा ऑर्डर आपके हाथ से निकल जाएगा. पिता पुत्र में अनबन रहेगी. परिवार में वातावरण तनावपूर्ण रहेगा. ज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रयासरत रहेंगे. 


क्या करें: महादेव जी भांति जीवन में जहर पीना सीखें. हर स्थिति के लिए तैयार रहे.
क्या नहीं करें:  रिश्तों में बराबरी नहीं करें.


सिंह:


किसी से अचानक हुई मुलाकात रिश्ते में बदल सकती है. तरक्की के लिए अधिकारी वर्ग से भेंट मुलाकात करनी पड़ेगी. कुछ गुप्त बैठक और क्रियाकलापों के होने की संभावना है. 
क्या करें: आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य बनाकर चले.
क्या नहीं करें: दूसरों को आगे बढ़ता देख उससे सीख ले ना कि उससे जलन या ईष्र्या करे.


कन्या:


आपकी गई मेहनत रंग लाएगी. ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में आप आगे रहेंगे. आप अपना अमूल्य सूय मां सरस्वती के चरणों में समर्पित करेंगे. प्रेम प्रसंगों के लिहाज से भी समय एकदम अनुकूल समय है. 
क्या करें: झूठे कपटी मित्रो या रिश्तेदारों से किनारा कर ले.
क्या नहीं करें: अधूरा ज्ञान खतरनाक होता है अतः आधे अधूरे ज्ञान दूसरों पर नही झाड़े.