पटना : Daily Horoscope 14 November, Kal ka Rashifal: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनाता है. आज सोमवार है. सोमवार को भगवान शिव की आराधना की जाती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो बड़े ग्रहों का अलग अलग राशियों में प्रवेश
ज्योतिष में जब भी कोई ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करता है, तो उसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. ऐसे में अगर दो बड़े ग्रह एक ही दिन अलग-अलग राशियों में गोचर करें, तो इसका असर कई गुना बढ़ जाता है. 14 नवंबर 2022 यानी सोमवार को दो बड़े ग्रह अलग-अलग राशियों में प्रवेश करने जा रहे हैं. जिसके चलते सभी राशि के जातकों के जीवन पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. 


चलिए जानते हैं कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी 


तुला : अनाड़ी मित्रों से सावधान रहें. पुराने मित्रों से मेल-मिलाप होगा. अपने प्रियजन से मुलाकात आपमें जोश का संचार कर देगी. व्यापार में कुछ नया प्रयोग करेंगे. 
क्या करें : आज यदि संभव हो तो शिवरात्री का व्रत करें. व्रत ना कर सकें तो कम से कम सत्य बोलें. 
क्या नहीं करें : लालच नही करें. 


वृश्चिक : व्यापार में मुनाफा बढ़ेगा वहीं नौकरी पेशा वर्ग भी संतुष्टि का अनुभव करेंगे. 
क्या करें : ज्ञानवर्धक पुस्तकों का अध्ययन करें. 
क्या नहीं करें : देर रात तक जागे नहीं. 


धनु : आपको बिना मनमर्जी के कारोबार या परिवार में समझौता करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव के चलते आप अपने आपको थका हुआ व कमजोर महसूस करेंगे. 
क्या करें : नए व्यापार के बारे में सोच सकते हैं.
क्या नहीं करें : ज्यादा सोचे नहीं व नेगेटिव बातें नहीं सुने. 


मकर : व्यर्थ के तर्क-कुतर्क में समय नष्ट करेंगे. किसी अन्य की लड़ाई में आप बीच में ना पड़े. किसी नजदीकी रिश्तेदार से संबंधित कुछ अशुभ समाचारों की प्राप्ति होगी. धर्म-कर्म से मन में थोड़ी शांति का अनुभव करेंगे.  
क्या करें : पौष्टिक खाना या फलाहार करें. 
क्या नहीं करें : हाथ आए लाभ के सौदे सा मौकों को गंवाए नहीं. 


कुंभ : आज स्थितियों में कुछ सुधार आएगा. बेरोजगार जातकों द्वारा सरकारी नौकरी के लिए किए गए प्रयास सार्थक होंगे. यदि आप पढ़ने के शौकिन हैं तो अपना समय किताब खरीदने व पढ़ने में व्यतीत कर सकते हैं. 
क्या करें : प्रातःकालीन सूर्य के दर्शन करें व महादेव के मंदिर जाएं व दर्शन करें. 
क्या नहीं करें : ज्यादा जिम्मेदारी अकेले नहीं ओढ़ें और ना ही ज्यादा परेशान हों.


मीन : आप पर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ जाएगा, लेकिन इससे आप पहले से कहीं अधिक मजबूत होंगे तथा दबाव झेलने की क्षमता में इजाफा होगा. विरासत में सम्पत्ति और कब्जा मिल सकता है. 
क्या करें : मन को साफ व नजर पवित्र रखें. 
क्या नहीं करें : ज्यादा बढ़िया बनने के चक्कर में खुद के ही पैर पर कुल्हाड़ी ना चलाएं. 


ये भी पढ़ें- Daily Horoscope 14 November: सोमवार को इन राशियों को मिलेगा शुभ समाचार, यहां पढ़ें राशिफल