Daily Horoscope 28 November: सोमवार के दिन वृषभ रहें सावधान, धार्मिक यात्रा पर जा सकते है कन्या राशि के लोग
Daily Horoscope Today 28 November: कल सोमवार है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. शिव जी की पूजा के लिए सोमवार का दिन सबसे उत्तम माना जाता है.
पटनाः Daily Horoscope Today 28 November, Today Rashifal: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. कल सोमवार है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. शिव जी की पूजा के लिए सोमवार का दिन सबसे उत्तम माना जाता है. कहा जाता है कि भगवान शिव जी को प्रसन्न करने और आर्शीवाद पाने के लिए सोमवार का व्रत करना चाहिए.
चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-
जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन ( Aaj Ka Rashifal)
मेष राशि (Mesh Rashifal)- कल सोमवार के दिन आपके मित्र वर्ग सहायक सिद्ध होंगे. शत्रु पक्ष प्रबल होगा. भौतिक सुख-सुविधाओं का भरपूर उपयोग कर पाएंगे. घर की मरम्मत, रंग-रोगन संबंधी कार्य पर खर्च कर सकते है. माता-पिता के स्वास्थ्य के लिए यह समय मध्यम रहेगा, अतः विशेष ध्यान रखें.
आज क्या करें- सोमवार के दिन आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे. अतः इस समय आप भरपूर काम करेंगे.
आज क्या नहीं करें- सोमवार के दिन दोस्तों से ज्यादा गपशप ना ही करें तो अच्छा है.
उपाय- सोमवार के दिन विष्णु मंदिर में लहराती हुई पताका लगायें.
वृषभ राशि (Vrishabh Rashifal)- सोमवार के दिन करियर संबंधी चिंताएं अधिक रहेगी. किन्तु लगन और परिश्रम से आप आगे बढ़ेंगे. प्रेम-प्रसंग आगे बढ़ सकता है. जिसे आप पसंद करते हो वह आपको मिल जाए. खर्चा अधिक होगा, किन्तु आय के साधन भी बढ़ेंगे.
आज क्या करें- सोमवार के दिन पुस्तकों का अध्ययन करें.
आज क्या नहीं करें- सोमवार के दिन अपने आप को कभी भी भीड़ का हिस्सा नहीं बनाएं.
उपाय- सोमवार के दिन पूजाघर में वटवृक्ष की जड़ रखें.
मिथुन राशि (Mithun Rashifal)- सोमवार के दिन आपके लिए मिश्रित फल युक्त रहेगा. मास के पूर्वार्द्ध में कार्यक्षेत्र आदि में संघर्ष रहेगा. सहयोगियों के साथ तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. अनावश्यक तर्क-वितर्क आदि से बचें.
उपाय- सोमवार के दिन पैतृक संपत्ति हेतु बुधवार को हरे मूंग गीली मिट्टी में दबायें.
कर्क राशि (Kark Rashifal)- सोमवार के दिन उत्तरार्द्ध में रुके हुए कार्य सिद्ध होने के योग बनेंगे. सगे संबंधियों इष्ट मित्रों की ओर से सहयोगात्मक व्यवहार रहेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से यह माह सामान्य रूप से अच्छा रहेगा. पारिवारिक उन्नति के लिए प्रयास करने पड़ेंगे.
आज क्या करे- सोमवार के दिन व्यापार की तरक्की के लिए नई-नई तकनीक का उपयोग करें.
आज क्या नहीं करें- सोमवार के दिन ज्यादा ओवर स्मार्ट नहीं बने.
उपाय- सोमवार के दिन गाय को हरा चारा डालें और मनी प्लांट लगाये.
सिंह राशि (Singh Rashifal)- सोमवार के दिन स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. घर में शुभ मांगलिक कार्य आदि होने के योग बनेंगे. विद्यार्थी वर्ग को अध्ययन के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होने के योग बनेंगे. प्रेम-प्रसंग आदि में परस्पर भावनात्मक लगाव बढ़ेगा.
आज क्या करें- सोमवार के दिन दोस्तों के मध्य गोपनीयता का ध्यान रखें.
आज क्या नहीं करें- सोमवार के दिन दूसरों को परेशान नहीं करें.
उपाय- सोमवार के दिन मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाएं और दीपक अगले दिन तक चलता रहे, इसका ध्यान रखें.
कन्या राशि (Kanya Rashifal)- सोमवार के दिन आप पारिवारिक सदस्यों के साथ किसी पर्यटन धार्मिक स्थल की यात्रा पर जा सकते है. नवीन संपत्ति के क्रय-विक्रय के लिए यह अधिकांश ठीक रहेगा.
आज क्या करें- सोमवार के दिन स्वास्थ्य की जांच समय-समय पर करते रहे.
आज क्या नहीं करें- सोमवार के दिन भूलकर भी विषयों के विरुद्ध जाकर कोई काम नहीं करें.
उपाय- सोमवार के दिन जातक घड़े को गेरू से रंगकर मोली बांधकर नारियल रखकर बहते जल में छोड़े.