पटनाः Daily Horoscope Today 3 December, Today Rashifal: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. कल शनिवार है. शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनिवार की सुबह करें पीपल के पेड़ पर जल अर्पित
वहीं आज शनिवार है. शनि देव को सूर्य पुत्र भी कहा जाता है. शनि न्याय के देवता है. शनिवार के दिन सुबह और शाम पीपल के पेड़ पर जल जरूर अर्पित करें. इसके अलावा 7 बार उनकी परिक्रमा भी करें और ऊँ शनि शनिश्चराय नमः मंत्र का जाप भी करें. साथ ही साथ तेल का दीपक जलाएं. ऐसा करने से शनि दोषों से मुक्ति मिलती है. तरक्की के मार्ग खुलते हैं. 


कुंडली में शनि मजबूत  
शनि की कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इसके लिए एक कटोरी या मिट्टी का मिट्टी के बर्तन में सरसों तेल डालकर उसमें अपनी परछाई देखें और उसे दान करें. ऐसी मान्यता है कि यदि शनि आपकी कुंडली में मजबूत स्थिति में विराजमान हैं तो तरक्की के नए-नए मार्ग खुल सकते हैं. जबकि शनि कमजोर स्थिति में है तो आपको जॉब, पारिवारिक से लेकर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझना पड़ सकता है. 


चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-


जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन ( Aaj Ka Rashifal)


मेष राशि- कल शनिवार के दिन आप किसी गुप्त कार्य योजना या षड्यंत्र का शिकार होंगे. उच्चाधिकारी आपके कार्य से नाराज होंगे. सेवानिवृत्ति या पेंशन संबंधी कार्य आसानी से पूर्ण होंगे.  
आज क्या करें- शनिवार के दिन आर्थिक जीवन में थोड़ा बदलाव लाएं. जिससे पैसों का निवेश हो सके. 
आज क्या नहीं करें- शनिवार के दिन अनर्गल वार्तालाप नहीं करें.


उपाय- शनिवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करें. श्री हनुमान जी की तस्वीर के आगे चमेली के तेल का दीपक जलाएं. 


वृषभ राशि- शनिवार के दिन स्वास्थ्य की दृष्टि से यह समय शुभ रहेगा. आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. परंतु इस समय आपके स्वभाव में उग्रता रहेगी. आप बात-बात पर क्रोध करेंगे और सन्तति पक्ष से आप चिंतित रहेंगे. 
आज क्या करें- शनिवार के दिन मानसिक रूप से संतुष्टि प्राप्त करने के लिए सकारात्मक सोच रखें.
आज क्या नहीं करें- शनिवार के दिन साझेदारी आदि में कागजी कारवाई में जरा भी लापरवाही न बरते.


उपाय- शनिवार के दिन गरीब बच्चों को कॉपी किताब का दान करें. 


मिथुन राशि- शनिवार के दिन आज आप बुद्धिमत्ता पूर्वक व धैर्य से काम लें. आय के साधनों में वृद्धि के उपाय कारगर होंगे. आप ऐशो-आराम के साधनों पर खुलकर खर्च करेंगे. विद्यार्थी वर्ग पहले से बेहतर कर पाएंगे. इनका ध्यान अपने लक्ष्य पर रहेगा. 
आज क्या करें- शनिवार के दिन जीवन के उतार-चढ़ाव से नयी सीख ले.
आज क्या नहीं करें- शनिवार के दिन ज्यादा उतावलापन नुकसान प्रद ही होता है. अतः इससे बचे.


उपाय- शनिवार के दिन गौ माता को हरा चारा और हरी सब्जियां खिलाएं और किसी गौशाला में यथाशक्ति दान करें. 


कर्क राशि- शनिवार के दिन आपका प्रभाव और पराक्रम आश्चर्यजनक ढंग से बढ़ जायेगा. स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से निजात मिल सकती है. व्यापार में कोई बड़ा ऑर्डर आपको प्राप्त हो सकता है. 
आज क्या करें- शनिवार के दिन जीवन में प्रफुल्लित होना है या तनाव मुक्त रहना है, तो सदैव सच बोले और सच का साथ दे.
आज क्या नहीं करें- शनिवार के दिन छल-कपट से दूर रहे.


उपाय- शनिवार के दिन श्री लक्ष्मी जी की उपासना करें और हरी सब्जियों का दान करें.


सिंह राशि- शनिवार के दिन आर्थिक मामलों में फिलहाल हाथ थोड़ा तंग रह सकता है. विद्यार्थियों के लिए समय लाभकारी रहेगा. शोध, अनुसंधान की प्रवृत्ति रहेगी. रुपयों-पैसों के मामले में किसी पर विश्वास नहीं करें. 
आज क्या करें - शनिवार के दिन आर्थिक लाभ के योग हैं. अतः जमकर मेहनत करें.
क्या ना करें- दो नंबर के कामों को भी टालें ।


उपाय- शनिवार के दिन श्वेत वस्त्र या श्वेत वस्तुओं का दान करें.


कन्या राशि- शनिवार के दिन नैतिकता से जुड़े मसले ध्यान आकर्षित करेंगे. कुछ विशेष कार्यों को सम्पन्न कर सकते है. 'आमदनी अठन्नी खर्चा रूपया’ वाली कहावत चरितार्थ होगी. पैसा जितनी तीव्रता से आएगा, उतनी तीव्रता से खर्च भी हो जाएगा.
आज क्या करें- शनिवार के दिन प्रार्थना, ध्यान, धार्मिक कार्य, मेडिटेशन करें.
आज क्या नहीं करें- शनिवार के दिन किसी से वाद विवाद नहीं करें.


उपाय- शनिवार के दिन शिवजी की पूजा करें और दुर्गा कवच का पाठ करें. 


यह भी पढ़ें- Daily horoscope 2 December: शुक्रवार के दिन इन राशियों पर होगी मां लक्ष्मी की कृपा, चमकेगी किस्मत, जानें कैसा बीतेगा दिन