पटना: Aaj ka Rashifal: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है, जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है, आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं आचार्य हिमांशु उपमन्यु


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष
आज के दिन आपकी राशि के जातकों को कार्य क्षेत्र में सफलता मिलने वाली है.. सफलता तभी संभव है. जब आप अपने भोग विलासिता के खर्च पर नियंत्रण रख पाएंगे, अन्यथा आपके कार्यो में बाधाओं का आना तय है.. इसी कारण से आपका मन भी दुखी रह सकता है. और आपके कार्य आधार में पड़ सकते है. जीवन साथी के साथ समय अच्छा रहने वाला है. पारिवारिक जनों के साथ समय प्रेम वा प्रसन्नता प्रदान करने वाला रहेगा.


वृष
आज के दिन आपको शारीरिक रोग कष्ट दे सकते है. आज आपको शारीरिक थकावट तथा ब्लाडप्रेशर में उतार चढ़ाव जैसी समस्या परेशान कर सकती है.. आज के दिन अपको आपकी शरीरिक स्थिति पर दृष्टि बांये रखनी है. अन्यथा आपके लिए आज के दिन बड़ी कठिनाइयां रहने वाली है. स्वास्थ ठीक नहीं रहेगा, आपको अपने खान-पान पर नियंत्रण रखना होगा. आज आपको व्यापार में किसी से सलाह करके ही निवेश करना चाहिए अन्यथा आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.


मिथुन
आज आपके साथ कोई अरिष्ट घटना घटित हो सकती है.. राह पर चलते समय आपको बेहद सावधानी रखनी होगी. अन्यथा आपको आज अनिश्चित नुकसान का सामना कारना पड़ सकता है. और शारीरिक नुकसान भी आज के दिन आपको होने वाला है.. आज प्रयास करें किसी वाहन का प्रयोग आपको न करना पड़े. वाहन आपको कष्ट पहुंचा सकते हैं. व्यापार के लिए दिन उतार चढ़ाव से भरा रहने वाला है. पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा.


कर्क
आज के दिन आपकी राशि के जातको को सुख की प्राप्ति होने वाली है. साथ ही आपकी किसी महिला की ओर से आपको आपके कार्य क्षेत्र में सहयोग भी प्राप्त होगा और उनके सहयोग से सफलता भी मिलेगी प्रेम सम्बन्ध को जाहिर करने के लिए आज का दिन बेहतर है. आज के दिन कोई नया व्यापार आरम्भ करने से बचना चाहिए पुराने कार्य में मन लगाए लाभ होगा जीवन साथी का आज सहयोग प्राप्त होगा.


सिंह
आपकी राशि के जातको को आज के दिन शाररिक कष्ट से राहत मिलने के योग बनते दिख रहे हैं. आज आपकी कोई लम्बे समय से चली आ रही समस्या शांत होने वाली है. यह दिन आपके लिए आरोग्यता देने  वाला रहेगा और साथ ही मन की स्थिति को बेहतर करने वाला रहेगा आज आपको व्यापार में लाभ होगा ऑफिस में सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा जीवन में आगे बड़ने के योग बनेंगे.


कन्या
आपकी राशि के जातको को आज कोई मानसिक उलझन परेशान करने वाली है. आज आपको स्वयं की शारीरिक स्थिति पर नियंत्रण बनाये रखना है. अन्यथा रोग बड़े रूप में आ सकते है जो आपके लिए उचित नहीं रहने वाला है. आज आपको पेट सम्बंधी समस्या भी रहने वाली है. ऐसे में आपको अपने खान पान पर नियंत्रण रखना होगा व्यापार आज कुछ मंदा चलने वाला है. जीवन साथी से प्रेम बनाए रक्खे वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा.


तुला
आपको अपने भाई बंधुओ से भय रहेगा आपके अपने आपके लिए कोई  दुष्प्रचार कर सकते हैं. यह किसी अनिष्ट घटना के घटित होने तथा सुख तथा धन के चले जाने का भय होगा मन में, आज आपको इस परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए. आज आपका मन अशान्त रह सकता है. वैवाहिक जीवन में भी आज कुछ समस्या रह सकती है. दिनचर्या पर नियंत्रण रक्खे स्वास्थ ठीक रहेगा.


वृश्चिक
आज के दिन आपको जय की प्राप्ति होगी. यह विजय आपको आपके शीर्ष पर स्थित किसी कर्मचारी से प्राप्त होगी. आपके अधिकारीजन आपसे प्रसन्न रहने वाले हैं. और आज आपको आपके व्यापर में लाभ की स्थिति प्राप्त होती दिख रही है. यह दिन आपका अच्छा व्यतीत होने वाला है. आज आपके ऑफिस में आपकी सराहना होने वाली है. दिन अच्छा व्यतीत होगा. 


धनु
आपकी राशि के जातकों के लिए आज के दिन धन की हानि होने के योग बनते दिख रहे हैं. आज के दिन आपको किसी को धन उधर नहीं देना है और न कही किसी प्रकार से निवेश करना है. अन्यथा आपका वह धन आपको दोबारा नहीं मिलने वाला है. इस लिए आज आपको अपने धन से जुड़े कार्यों पर द्रष्टि बनाये रखनी चाहिए अगर संभव हो तो होने आने वाले दोनो के लिए स्थांतरित कर दे आज अकारण ही आप किसी पर क्रोध कर सकते है.
जिससे आपके वैवाहिक और पारिवारिक दोनो ही रिश्ते प्रभावित होंगे.


मकर
आज के दिन आपकी राशि के जातकों को भाग्य का सहारा मिलने वाला है. आज आपके कार्य पूर्ण होने वाले हैं परन्तु एक पीड़ा भी रहने वाली है. आज के दिन आपके मन की इक्षा पूरी होने वाली है. आज किसी से भी कठोर शब्दों का प्रयोग ना करें आपको कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी मनोरथ पूर्ण होंगे.


कुम्भ
आज के दिन आपकी राशि के जातकों को अधिक धन का खर्च करना पड़  सकता है. यह धन आपके सुख संसाधनों पर तथा सजसज्जा पर खर्च हो सकता है. आज आप अनुचित खर्च करने वाले है. शारीरिक सुख देने वाली सामग्री को खरीदने के लिए यह दिन अच्छा रहने वाला है. परन्तु इस धन खर्च पर आपको पूर्ण संतुलन बनाए रखना है. आय से अधिक खर्च समस्या का कारण बन सकता है.


मीन
आज के दिन आपकी राशि के जातको को प्रसन्नता की  प्राप्ति होने वाली है. आज आपके परिवार की ओर से सुखद समाचार मिलने के आसार बनते दिख रहे है. यह दिन आपकी राशि के जातको के लिए सुखद रहने वाला है. आज आपको पदोन्नति आदि के भी अवसर मिल सकते है.  व्यापार से जुड़ा कोई निर्णय आतुरता में कतई ना किसी से प्रेम करना आज आपके लिए समस्या का विषय बन सकता है.


यह भी पढ़े- Raksha Bandhan 2022 Gifts Ideas: इस रक्षाबंधन बहन को दें ये धांसू और यूनिक गिफ्ट, रिश्तें में आएगी मिठास