Daily Panchang 26 September 2022: आज से नवरात्र आरंभ, जानिए शुभ समय, मुहूर्त, पूजा विधि
Daily Panchang Navratri Aarambha: आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं. सनातन धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है. इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है.
पटना: Daily Panchang Navratri Aarambha: आज का पंचांग आपके लिये शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. आज सोमवार है और आज से नवरात्र आरंभ हो रहा है. मां दुर्गा की आराधना का पर्व शुरू हो रहा है. जानिए पञ्चांग में क्या है खास, बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य.
आज का पंचांग
अश्विन - शुक्ल पक्ष - प्रतिपदा - सोमवार
नक्षत्र - हस्त नक्षत्र
महत्वपूर्ण योग - शुक्ल योग
चन्द्रमा का कन्या राशि पर संचरण -
आज का शुभ मुहूर्त - 11.54 बजे से 12.42 बजे तक
राहु काल- 07.49 बजे से 09.19 बजे तक
त्योहार - शारदीय नवरात्रि प्रारंभ, घटस्थापना, माता शैलपुत्री की पूजा
आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं. सनातन धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है. मां का पदार्पण हो रहा है हाथी पर सवार हो कर. इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा का विधान है. पौराणिक कथाओं के अनुसार मां शैलपुत्री पर्वतराज हिमालय की पुत्री हैं. शैल का मतबल होता है पर्वत. पर्वत अडिग है और उसे कोई हिला नहीं सकता. जब हम भगवान की भक्ति का रास्ता चुनते हैं, तो हमें भी खुद को पर्वत की तरह अडिग रखना होता है. मन में भी भगवान के लिए अडिग विश्वास होना चाहिए, तभी हम लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं. माता के दाहिने हांथ में त्रिशूल और बाएं हांथ में कमल विराजमान है. तथा माथे पर चंद्रमा सुशोभित है.
गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए -
पिंडवाली नौ देवियों को सबसे पहले गंगाजल से धोकर उनपर दूध में मिश्री मिलाकर अर्पित करते हुए अपनी मनोकामना का स्मरण करें.
भविष्यवाणी -
अनाज के भंडारण में कमी आयेगी. तेजी से मौसम बदलने से श्वास संबंधी बीमारिया बढ़ेगी.
यह भी पढ़िएः Aaj ka Rashifal: कैसा है आपका दिन, क्या है मेष वृष कर्क कन्या कुंभ मीन का हाल