Aaj ka Rashifal, Daily Horocope 26 September 2022: जान लें कि क्वेरी को अपनाने से, आप परिवर्तन की प्रक्रिया को होने देंगे। लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि आपके डर का विरोध नहीं होगा या आप हमेशा यह जान पाएंगे कि आगे आने वाली चुनौतियों का सामना कैसे करना है
Trending Photos
पटना: Aaj ka Rashifal, Daily Horocope 26 September 2022: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है, जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है, आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य.
मेष - धन लाभ के लिए नया माध्यम तलाशना पड़ सकता है. दान पुण्य के अवसर मिलेंगे. अधिकारी वर्ग छोटी छोटी बातों में कमियां निकालेंगे. आज यात्रा लाभदायक तो रहेगी लेकिन शारीरिक रूप से कष्टकारी भी.
उपाय - गणपति को दूर्वा अर्पित करें.
वृष - आज दिन में मध्यान से पहले का भाग आपको लाभ कराएगा. यात्रा में वाहन सावधानी से चलाएं. किसी पुराने निवेश के डूबने की संभावना है. परिचित आज स्वार्थी व्यवहार करेंगे. संध्या बाद का समय थकान वाला रहेगा.
उपाय- मां दुर्गा की आराधना करें.
मिथुन - आज दिन का आधा भाग लगभग विपरीत फलदायक ही रहेगा. सेहत सामान्य रहने पर भी मेहनत करने का मन नही करेगा आलस्य एवं शीघ्र थकावट भी अनुभव होगी. कार्य क्षेत्र पर आज आपके दयालु स्वाभाव के कारण प्रतिस्पर्धी हावी रहेंगे. परिवार में उग्र वातावरण रहेगा.
उपाय – कलश का पूजन करें.
कर्क - आज के दिन का पहला भाग आनंददायक रहेगा. मानसिक रूप से प्रसन्न रहेंगे. कार्यों में थोड़े प्रयत्न से लाभ होगा. दोपहर के बाद का समय एक दम् विपरीत रहेगा. बनते कार्यों में विघ्न आएंगे.
उपाय - दुर्गाशप्तसती का करना शुभ रहेगा.
सिंह - आज दिन के आरम्भ में परेशानियां बनी रहने के योग है. दिन के दूसरे भाग में वातावरण में शांति आएगी. साथ ही कही से अकस्मात धन मिलने से रुके कार्य पूर्ण कर सकेंगे. सेहत को जरूर संभालें.
उपाय - सफेद वस्त्र का दान करें.
कन्या - आज बड़े बुजुर्गों की कृपा से समाज में सम्मानजनक स्थिति बनेगी. जिद्दी व्यवहार से बचें अन्यथा लाभ की संभावनाएं हानि में बदल सकती है. मध्यान तक का समय काफी व्यस्त रहने वाला है .
उपाय – मां शैल पुत्री का पूजन करे.
तुला - आज अनर्गल कार्यों में समय एवं धन नष्ट करेंगे. जिस लाभ के कार्य को आज करने का मन करेगा वह किसी अन्य के हाथ में जा सकता है. शारीरिक एवं मानसिक रूप से सामान्य रहेंगे. मध्यान के बाद सभी कार्य धीरे-धीरे पूर्ण होने से राहत मिलेगी.
उपाय – मां दुर्गा के मन्त्रों का जाप करें.
वृश्चिक - आज के दिन किसी मित्र के कारण विवाद हो सकता है. गुस्से को नियंत्रित रखें अन्यथा विवाद ज्यादा गहरा सकता है. दोपहर से स्थिति आपके पक्ष में आने लगेगी जिससे उम्मीद नही उससे भी लाभ हो सकता है.
उपाय – मां पारवती को कमल पुष्प अर्पित करे.
धनु - आपका आज का दिन प्रतिकूल परिस्थिति वाला रहेगा. यथा संभव आज उधार ना लें. कार्य क्षेत्र पर आज कुछ समय के लिये दुसरो के ऊपर निर्भर रहना पड़ सकता है. धन की आमद आज अकस्मात होगी. इसलिये लापरवाही ना करें.
उपाय - मिश्रित सफेद अनाज का दान करें.
मकर - आज के दिन आपके लाभ-हानि बराबर रहेगें. दिमागी परिश्रम अधिक करना पड़ेगा. दिन के आरम्भ में मानसिक रूप से गंभीर रहेंगे. मध्यान बाद कार्याे के प्रति उदासीनता बरतने से लाभ से वंचित होना पड़ सकता है. आज धार्मिक गतिविधियों में अधिक समय देंगे.
उपाय- मंदिर में श्रृंगार का सामान अर्पित करे.
कुंभ - आज दिन का आधा भाग मानसिक रूप से परेशान कर सकता है. आपकी इच्छाओं की पूर्ति में विघ्न आने से आवेश से भरे रह सकते है. सरकार सम्बंधित कार्य आज ना ही करे तो बेहतर रहेगा. धैर्य का परिचय दें.
उपाय - गोशाला में हरी घास का दान करें.
मीन - आज के दिन परिस्थितियां आपके श्रम के अनुरूप रहेंगी. कार्य क्षेत्र पर आज स्वयं के निर्णय में सफलता की संभावना अधिक रहेगी. सोच समझ कर ही कोई निर्णय लें. सेहत सामान्य रहेगी.
उपाय - अपने इष्टदेव को नमन करें.
यह भी पढ़िएः डायबिटीज मरीज नवरात्रि व्रत के दौरान रखें खास ध्यान, नहीं तो बढ़ सकता है ब्लड शुगर