Daily Panchang 6 November: कल रविवार, जानें पंचांग में शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल
Daily Aaj Ka Panchang 6 November: कल रविवार है. सप्ताह में रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है. कहते हैं कि सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए रविवार के दिन व्रत और पूजा आदि करने से भगवान सूर्यदेव का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
पटना: Daily Aaj Ka Panchang 6 November: आज का पंचांग आपके लिये शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. कल रविवार है. सप्ताह में रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है. कहते हैं कि सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए रविवार के दिन व्रत और पूजा आदि करने से भगवान सूर्यदेव का आशीर्वाद प्राप्त होता है. कहा जाता है कि रविवार व्रत रखने से सभी संकटों का नाश हो जाता है और साथ ही आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. सूर्यदेव की उपासना के लिए रविवार का दिन सबसे श्रेष्ठ माना गया है.
ये हैं सूर्य देव के मंत्र
ॐ घृणिं सूर्य्य: आदित्य:
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा.
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:
ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः
ॐ सूर्याय नम:
ॐ घृणि सूर्याय नम:
चलिए जानते है कि आज के पंचांग में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी
आज का पंचांग
विक्रम संवत 2079
कार्तिक मास शुक्ल पक्ष
त्रयोदशी तिथि रविवार
त्रयोदशी तिथि शाम 4:28 तक रहेगी
तदुपरांत चतुर्दशी तिथि आरंभ हो जाएगी
आज रेवती नक्षत्र पूरे दिन रहेगा
सूर्योदय के समय वज्र योग रहेगा
बैकुंठ चतुर्दशी पंचक के साथ
गंड मूल सर्वार्थ सिद्धि योग,
रवि योग आदि विशेष योग बन रहे हैं
रविवार के उपाय
- रविवार के दिन केसरिया रंग के वस्त्र पहनने चाहिए.
- संभव हो तो रविवार का व्रत रखें और सूर्यदेव की उपासना करें.
- सूर्यदेव की कृपा पाने के लिए रविवार के दिन गुड़, लाल पुष्प, तांबा, गेहूं आदि का दान करना चाहिए.
- माणिक्य रत्न से सूर्य मजबूत होता है. इसलिए कुंडली में कमजोर सूर्य वाले जातक माणिक्य रत्न धारण करें.
यह भी पढ़ें- Daily Horoscope 6 November: रविवार के दिन कर्क की चमकेगी किस्मत, वृषभ मन को रखें शांत