Daily Horoscope 6 November: रविवार के दिन कर्क की चमकेगी किस्मत, वृषभ मन को रखें शांत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1426670

Daily Horoscope 6 November: रविवार के दिन कर्क की चमकेगी किस्मत, वृषभ मन को रखें शांत

Daily Horoscope 6 November, Kal Ka Rashifal: कल रविवार है. सप्ताह में रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है. कहते हैं कि सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए रविवार के दिन व्रत और पूजा आदि करने से भगवान सूर्यदेव का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

Daily Horoscope 6 November: रविवार के दिन कर्क की चमकेगी किस्मत, वृषभ मन को रखें शांत

पटनाः Daily Horoscope 6 November, Kal Ka Rashifal: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. कल रविवार है. सप्ताह में रविवार का दिन सूर्य  देव को समर्पित है. कहते हैं कि सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए रविवार के दिन व्रत और पूजा आदि करने से भगवान सूर्यदेव का आशीर्वाद प्राप्त होता है. कहा जाता हैं कि रविवार व्रत रखने से सभी संकटों का नाश हो जाता है और साथ ही आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.  सूर्यदेव की उपासना के लिए रविवार का दिन सबसे श्रेष्ठ माना गया है.

ये हैं सूर्य देव के मंत्र
ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य:
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा.
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:
ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः
ॐ सूर्याय नम:
ॐ घृणि सूर्याय नम:
  
चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-

जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन ( Aaj Ka Rashifal)  

मेष राशि- कल रविवार है. कल किसी रिश्तेदार या खातेदार से संबंधित शुभ समाचार प्राप्त होगा. यात्रा के दौरान किसी बड़े व्यवसायी से आपका संबंध उन्नति के रास्ते खोल देगा. 
आज क्या करें - रविवार के दिन मन की शांति के लिए किसी कन्या को भोजन कराएं और यथाशक्ति दक्षिणा दें. 
आज क्या ना करें- रविवार के दिन किसी गरीब बुजुर्ग या दुखी व्यक्ति का दिल नहीं दुखाना. 

वृषभ राशि - रविवार के दिन गुप्त शत्रुओं की पोल आपके सामने खुल सकती है. मन को शांत रखें मेडिटेशन करें. 
आज क्या करें - रविवार के दिन किसी मुसीबत जादा मित्र की मदद करें सहायता करें. 
आज क्या ना करें - रविवार के दिन अत्यधिक क्रोध आवश्यक ना करें. 

मिथुन राशि- रविवार के दिन उधार दिया हुआ रुपया प्राप्त होना शुरू हो जाएगा. छोटे-मोटे धार्मिक आयोजन में आपकी उपस्थिति रहेगी. 
आज क्या करें - रविवार के दिन परिवार को समय दें और परिवार के लोगों की पीड़ा को समझें. 
आज क्या ना करें- रविवार के दिन किसी को रुपये उधार देने से बचें. 

कर्क राशि- रविवार का दिन आपके लिए अच्छे और शुभ समाचार लेकर आ रहा है. आपकी तरक्की हो सकती है. 
आज क्या करें- रविवार के दिन बड़ों का आदर सम्मान करें. 
आज क्या ना करें - रविवार के दिन कहीं भी पैसा इन्वेस्ट करने से पहले किसी जानकार व्यक्ति की सलाह लें या चीजों को ठोक बजाकर परख लें. 

सिंह राशि- रविवार के दिन किसी शुभ प्रसंग की योजना बन सकती है. मित्र की सलाह आपके काम आएगी. 
आज क्या करें - रविवार को काम के प्रति ईमानदार रहे. अपनों को साथ रखें. 
आज क्या ना करें - रविवार को आलस्य का त्याग करें और प्रातः काल में देर तक ना सोए. 

कन्या राशि - रविवार के दिन आय की तुलना में व्यय की अधिकता रहेगी. कामकाज में परेशानियां रहेगी और लक्ष्यों को पूरा करने का दबाव बना रहेगा. 
आज क्या करें - रविवार के दिन माता-पिता और पिता तुल्य व्यक्ति को कोई उपहार दें. उनकी आज्ञा का पालन करें.
आज क्या ना करें - रविवार के दिन झूठ ना बोलें और अपनी बात को शालीनता से पेश करें. 

यह भी पढ़ें- Ank Jyotish Future Prediction: आपका मूल अंक बताएगा भविष्य, जानिए क्या कहती हैं ये संख्याएं

Trending news