कर्नाटक से पटना पहुंचा मजदूरों का शव, मृतक के परिजनों को मिलेगा मुआवजा
Bihar News: बिहार के 7 मजदूरों की कर्नाटक की एक कंपनी में काम करने के दौरान बिहार के 7 मजदूरों की मौत हो गई. जिसके बाद बुधवार को मजदूरों का शव पटना लाया गया.
पटना:Bihar News: बिहार के 7 मजदूरों की कर्नाटक में सोमवार को मौत हो गई थी. पुलिस की ओर से मंगलवार को यह घटना की जानकारी दी गई थी. इसके बाद बुधवार को 7 मजदूरों में से 5 का शव राजधानी पटना पहुंच गया है. बता दें कि बिहार के सात मजदूरों की 100 टन मक्के के नीचे दबने से कर्नाटक में मौत हो गई थी. एयरपोर्ट पर मजदूरों का शव पहुंचते ही बिहार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने सभी को श्रद्धांजलि दी है. इस दौरान मृतकों के आत्मा की शांति के लिए बिहार के सात मजदूरों की प्रार्थना भी की. मजदूरों के शव को उनके गृह जिले में भेज दिया गया है.
वहीं, बिहार सरकार की तरफ से मृत मजदूरों के परिजनों को सहायता राशि भी दी जाएगी. श्रम संसाधन मंत्री ने कहा है कि हम ईश्वर से यही प्रार्थना करते है कि भगवान दुख की घड़ी में सभी के परिवार को मजबूती प्रदान करें. मंत्री ने मजदूरों के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा मृतक के परिजनों को श्रम संसाधन विभाग के द्वारा 2–2 लाख सहायता राशि दी जाएगी और जहां घटना घटी उसको लेकर हमारा विभाग देखेगा की आखिर घटना कैसे हुआ. वहां की सरकार भी सब चीजों को देख रही है. ब
बता दे की कर्नाटक के विजयपुरा के अलियाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक गोदाम में काम करने के दौरान 100 टन मक्के के ढेर के नीचे आने से बिहार के 7 श्रमिकों की मृत्यु हो गई थी. इस दर्दनाक हादसे में सभी की मौत दम घुटने के कारण हुई है. वहीं बिहार सरकार के अलावा कर्नाटक की सरकार ने भी मुआवजे के ऐलान किया है. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं इस हादसे में एक मजदूर को बचा लिया गया.
इनपुट- निषेद
ये भी पढ़ें- UP के लोगों को पसंद नहीं आ रहा बिहार! BPSC से शिक्षक बने अभ्यर्थी अब दे रहे इस्तीफा