सारण : सारण जिले के अमनौर-मकेर बॉर्डर एरिया स्थित पहाड़पुर चंवर में हत्या कर फेंके गए दो युवकों की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई. इस दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही अमनौर थाना अध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं मढौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं. हालांकि अभी तक दोनों शवों की पहचान नहीं हो सकी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि शुक्रवार की देर संध्या अमनौर-मकेर बॉर्डर एरिया अमनौर थाना अंतर्गत पहाड़पुर चंवर में एक साथ दो युवकों के शव की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई. सूचना के बाद अमनौर थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन प्रारंभ कर दिया. उन्होंने बताया कि पहाड़पुर चंवर के समीप से दो युवक का शव एक साथ बरामद किया गया है. जिसमें एक युवक की उम्र करीब 35 वर्ष तथा दूसरे युवक की उम्र 28 वर्ष के आसपास होगी. उन्होंने बताया कि दोनों शवों की पहचान नहीं हो सकी है. 
शव की पहचान को लेकर आस-पास के गांव में सूचना दी गई है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला गला दबाकर हत्या का प्रतीत हो रहा है. विशेष जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मिल सकेगी. फिलहाल दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है.


वहीं इस मामले में मढौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि अमनौर थाना अंतर्गत पहाड़पुर चंवर से दो युवकों का शव बरामद किया गया है. ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों युवकों की हत्या कहीं अन्यत्र किए जाने के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए दोनों को चंवर में फेंक दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.


(रिपोर्ट- राकेश कुमार)


स्क्रैप कारोबारी से ठगी मामले में छत्तीसगढ़ की पुलिस पहुंची
छत्तीसगढ़ के स्क्रैप कारोबारी से ठगी मामले में छत्तीसगढ़ की पुलिस पटना पहुंची. दरअसल तीन करोड़ से ज्यादा की रकम की ठगी कर स्क्रैप कारोबारी छत्तीसगढ़ से फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने छत्तीसगढ़ की पुलिस पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना स्थित किदवईपुरी पहुंची. जहां से 3 करोड 28 लाख की ठगी करने वाले युवक राजीव रंजन को गिरफ्तार किया गया है. 


ये भी पढ़ें- रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार इंजिनियर, घर में हुई छापेमारी तो निकला धन कुबेर