पटना: सावन की दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में श्रद्धालु अजगैबीनाथ शिवलिंग के दर्शन करने और जल चढ़ाने को बेताब दिखे. शिव धाम हर हर महादेव व बोलबम की नारों से गूंज रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


आज सोमवारी पर अत्यंत शुभ संयोग बन रहे है. दरअसल आज सोमवार पर अमावस्या है जिसे सोमवती अमावस्या भी कहा जाता है, सावन की हरियाली अमावस्या भी है. आज पुनर्वसु नक्षत्र का निर्माण हो रहा है साथ ही हर्षण व सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहे हैं. साथ ही रुद्राभिषेक के लिए शिववास भी है जिसे अत्यंत शुभ माना जाता है. आज के सोमवार पर महादेव की पूजा अर्चना करने पर चार गुना अधिक फलदायी है. इसको लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है खासकर महिला श्रद्धालु काफी उत्साहित है.


घाट पर भक्तों की सुविधा के लिए खास इंतजाम समिति द्वारा किए गए है. घाट पर लोगों को विशेष ध्यान रखा जा रहा है. चारों तरफ बोल बम के जयकारें लग रहे है. पानी से लेकर खाने तक की व्यवस्था भी घाट पर ही है. इस बात का विशेष ध्य़ान रखा जा रहा है कि खाने को लेकर किसी श्रद्धलुओं को परेशानी ना हो. इसके लिए जगह-जगह स्टोल लगाकर भंडारे का आयोजन है.


इनपुट- अश्वनी कुमार


ये भी पढ़िए- Brain Games: यह दो खेल बुजुर्गों में रोक सकते हैं डिमेंशिया, जानें कौनसे है वो दो दिमागी खेल