पटना: ढाका से काठमांडु की फ्लाइट में 77 लोगों की जान आफत में पड़ गई थी. बीच रास्ते में प्लेन में कुछ गड़बड़ी आ गई थी तो सभी का कलेजा मुंह को आ गया. भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग हो गई. नहीं तो पता नहीं क्या होता. जब यात्री बच गए तो उन्होंने भगवान को याद किया और उन्हें अपनी जान बचाने के लिए शुक्रिया अदा किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर बांग्लादेशी विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. एयरपोर्ट अफसरों के मुताबिक, विमान ढाका से काठमांडु जा रहा था कि बीच रास्ते में विमान में तकनीकी खराबी आ गई. उसके बाद पायलट ने पटना एयर ट्रैफिक कंट्रोल से इमरजेंसी लैंडिंग की अनुंमति मांगी. हालात को भांपते हुए इमरजेंसी लैंडिंग की मंजूरी मिल गई और सभी 77 यात्रियों की जान बच गई.


बताया जा रहा है कि अपने यात्रा के मध्य में फंसे यात्रियों को गंतव्य पर पहुंचाने के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट रवाना की जा सकती है. एयरपोर्ट के अधिकारी और एयरक्राफ्ट कर्मी विमान की तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं. 


विदेशी विमान की लैंडिंग की अनुमति मिलने के बाद पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. लैंडिंग के वक्त भी पूरी सावधानी बरती गई. जब विमान पटना एयरपोर्ट पर लैंड हो गया, तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली. उनके चेहरे पर जान बचने की खुशी देखते बन रही थी.


ये भी पढ़िए- लातेहार और गिरिडीह में हाथियों के हमले में चार की मौत, एक ही परिवार के तीन मृतक