Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वर धाम के सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर बिहार सरकार में एकराय नहीं है. एक तरफ तेजप्रताप यादव ने विरोध का झंडा बुलंद कर रखा है. उनके समर्थन में राजद कोटे से शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और सुरेंद्र यादव भी हैं तो दूसरी तरफ जेडीयू सांसद अजय मंडल और नीतीश सरकार में मंत्री सुमित कुमार की राय अलग है. सुमित कुमार निर्दलीय विधायक हैं और नीतीश सरकार में मंत्री भी हैं. उन्होंने बाबा बागेश्वर को पूरा समर्थन दिया है. इससे तेजप्रताप यादव के अलावा शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और सुरेंद्र यादव बैकफुट पर आ गए हैं. हाजीपुर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे सुमित कुमार ने कहा, किसी को कोई परेशानी नहीं है. वे आए हैं. अपना कार्यक्रम करेंगे. इससे किसी को क्या परेशानी हो सकती है. तेजप्रताप के बयान पर उन्होंने कहा, किसी एक आदमी के विरोध का कोई मतलब नहीं है. यह उनका व्यक्तिगत मामला है. कोई भी बिहार आ सकता है और बिहार से जा सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सुमित कुमार ने कहा, किसी के विरोध को सामूहिक विरोध नहीं माना जा सकता. सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम में पूरी सुरक्षा मुहैया करा रही है. सरकार सुरक्षा के अलावा और भी जरूरी चीजें दे रही है. सरकार को कार्यक्रम में निमंत्रण मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा, स्वाभाविक है. किसी एक आदमी के व्यक्तिगत विरोध से आप ये कैसे कह सकते हैं कि सभी ने मिलकर विरोध किया है. और विरोध का क्या मतलब है. कोई आ रहा है, कोई जा रहा है. कल हम भी कही जाएंगे तो विरोध होगा. कुछ लोग ऐसे विरोध करते रहते हैं. 


सुमित कुमार ने कहा, बाबा बागेश्वर से मिलने के लिए लोग जा सकते हैं. तेजप्रताप ने जो विरोध किया है, वो उनका व्यक्तिगत मामला है. सभी ने विरोध नहीं किया है. बाबा बागेश्वर को सरकार सुरक्षा मुहैया करा रही है. सुमित कुमार ने तेजप्रताप को संकेत देते हुए कहा, संबंध है तो क्या इसका मतलब नहीं कि हम लाठी चलाने वहां जाएंगे. 


बता दें कि जब से बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम का ऐलान हुआ, तेजप्रताप यादव ने अपनी डीएसएस आर्मी को एक्टिवेट कर दिया और लाठी ट्रेनिंग दी जाने लगी. तेजप्रताप यादव ने तो यहां तक ऐलान किया था कि बाबा बागेश्वर का एयरपोर्ट पर ही घेराव किया जाएगा.