Diwali 2023 Puja Muhurat: दिवाली पर ज्योतिषी से जानें घर और ऑफिस में पूजा का शुभ समय
Diwali 2023 Puja Muhurat: गृहस्थों के लिए लक्ष्मी पूजा का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त शाम 05:40 से शाम 07:36 तक है, जब लग्न प्रदोष काल में होगा, और वृषभ लग्न भी शाम 05:48 से रात 07:45 तक रहेगा.
Diwali 2023 Puja Muhurat: दिवाली 2023 के पूजा मुहूर्त के बारे में जानकारी मिली है, जिसे ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास ने साझा किया है. इस खास दिन को पूरे दिन शुभ माना गया है, लेकिन प्रदोष काल से लेकर निशाकाल तक का समय विशेष रूप से शुभ माना जाता है.
कार्तिक अमावस्या तिथि 12 नवंबर 2023 से शुरू होकर 13 नवंबर 2023 को समाप्त होगी. इस अवसर पर लक्ष्मी पूजा का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त शाम 05:40 से शाम 07:36 तक है, जब लग्न प्रदोष काल में भी है। वृषभ लग्न भी शाम 05:48 से रात 07:45 तक रहेगा. महानिशीथ काल मुहूर्त सिंह लग्न के लिए मध्यरात्रि 12:18 से अंतरात्रि 02:34 तक है. इस समय का पूजन विशेष रूप से महत्वपूर्ण होता है.
व्यापारिक प्रतिष्ठान पूजन के लिए अभिजित मुहूर्त प्रातः 11:47 से दोपहर 12:33 तक है, शुभ का चौघड़िया दोपहर 01:31 से दोपहर 02:51 तक रहेगा, और विजय मुहूर्त दोपहर 2:11 से दोपहर 2:55 बजे तक है. गृहस्थों के लिए लक्ष्मी पूजा का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त शाम 05:40 से शाम 07:36 तक है, जब लग्न प्रदोष काल में होगा, और वृषभ लग्न भी शाम 05:48 से रात 07:45 तक रहेगा.
दिवाकाल का श्रेष्ठ समय चर-लाभ-अमृत का चौघड़िया प्रातः 08:08 से दोपहर 12:11 तक है, अभिजित मुहूर्त प्रातः 11:47 से दोपहर 12:33 तक है, और शुभ का चौघड़िया दोपहर 01:31 से दोपहर 02:51 तक रहेगा. रात्रि का श्रेष्ठ समय शुभ-अमृत-चर का चौघड़िया सायं 05:34 से रात्रि 10:31 तक है, लाभ का चौघड़िया मध्यरात्रि 01:50 से अंतरात्रि 03:29 तक है, और शुभ का चौघड़िया अंतरात्रि 05:08 से प्रातः 06:48 तक है.
इस सुखद दिन को आप अपने परिवार और करीबियों के साथ धार्मिक भावना और श्रद्धांजलि के साथ मना सकते हैं और पूजा के विशेष मुहूर्त में देवी लक्ष्मी की कृपा का आभास कर सकते हैं.
ये भी पढ़िए- 12 November Ka Rashifal: धनु, तुला और मीन राशि वालों के लिए दिवाली का दिन शानदार, जानें अपना राशिफल