पटना : दीपावली और छठ पूजा पर रेल में सफर करने वाले यात्रियों को असुविधा ना हो, इसको देखते हुए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें शुरू की है. बता दें कि रेलवे द्वारा शुरू की गई स्पेशल ट्रेन में अतिरिक्त कोच की व्यवस्था रहेगी, ताकि त्योहार पर ज्यादा से ज्यादा यात्री समय पर अपने घर जा सकें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगले आदेश तक इन ट्रोनों में लगे रहेंगे अतिरिक्त कोच
बता दें कि दिल्ली, मुंबई और सिकंदराबाद से चलकर कानपुर आने वाली ट्रेनों में वेटिंग ज्यादा होने के कारण पांच ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे. उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय का कहना है कि कानपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली 12033-12034 कानपुर रिवर्स शताब्दी में एक ऐसी चेयरकार कोच 22 अक्टूबर से, 09185-09186 मुंबई- कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस में दो स्लीपर कोच और सिकंदराबाद एक्सप्रेस में एक एसी थ्री कोच लगेगा. अगले आदेश तक इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगे रहेंगे.


त्योहारों को लेकर रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें
दिल्ली से पटना और ग्वालियर से बरौनी स्पेशल ट्रेन चलेंग. वही पटना जाने वाली ट्रेंन 1 फेरा लेगी साथ ही बरौनी ग्वालियर दो फेरे लगाएगी. ट्रेंन नम्बर 04088 नई दिल्ली से 23 अक्टूबर की सुबह 8:10 पर चलेगी. गाजियाबाद होते हुए दोपहर 2 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचगी. देर रात 12:45 पर पटना जंक्शन पहुचेगी. वापसी में ट्रेंन नम्बर 04087 पटना से 25 अक्टूबर को सुबह 8:10 पर चलेगी. शाम 5:20 पर कानपुर सेंट्रल ओर देर रात 12:45 पर नई दिल्ली पहुचेगी. इस ट्रेंन मे 18 स्लीपर, तीन जनरल और एक 3AC कोच होगा. बता दें कि इसी तरह 04195 ग्वालियर से 26 और 30 अक्टूबर को शाम 6 बजे चलेगी. रात 2:20 पर कानपुर सेंट्रल आएंगी और 5 मिनट रुककर लखनऊ होते हुए दूसरे दिन बरौनी पहुंचेगी. इस ट्रेंन मे 6 जनरल,7 स्लीपर एक AC सेकंड और एक Ac थर्ड का कोच होगा.


ये भी पढ़िए- Dhanteras Gold-Silver Price 22 October: धनतेरस पर जमकर खरीदें सोना, बिहार में इतना हुआ सस्ता