Nitish Kumar News: पटना के बाढ़ अनुमंडल के बेलछी प्रखंड में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नए प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान एक बड़ा हादसा हुआ, जब स्वागत गेट अचानक गिर गया, जिससे वहां अफरातफरी मच गई. इस घटना को मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है. अब पटना के जिला अधिकारी (DM) चंद्रशेखर सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और बाढ़ एसडीओ (अनुमंडल पदाधिकारी) और डीएसपी (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी) को निर्देश दिया है कि वे इस घटना की जांच करके 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट सौंपें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीएम ने अपने पत्र में लिखा है कि अंचल कार्यालय बेलछी में मुख्यमंत्री के प्रस्थान से कुछ समय पहले कृत्रिम रूप से बनाए गए फ्लैक्स का स्वागत गेट अचानक गिर गया, जिससे वहां अव्यवस्था फैल गई. इसे मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लापरवाही और चूक का मामला माना जा रहा है. डीएम ने कहा है कि इस घटना की गहन जांच जरूरी है, ताकि जिम्मेदार अधिकारियों की पहचान की जा सके. उन्होंने बाढ़ एसडीओ और डीएसपी को संयुक्त रूप से जांच करके 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.


जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेलछी प्रखंड में नए भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे और कार्यक्रम सफलतापूर्वक चल रहा था. मुख्यमंत्री के निकलने से कुछ ही समय पहले ब्लॉक के मुख्य गेट पर बना स्वागत द्वार गिर गया. यह स्वागत द्वार सरकारी कार्यक्रम के तहत बनाया गया था और एसडीओ के निर्देश में तैयार हुआ था. अब इस घटना के बाद डीएम ने एसडीओ को निर्देश दिया है कि वे जांच कर यह सुनिश्चित करें कि किसकी लापरवाही से यह हादसा हुआ और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.


इस घटना ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा में गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर गाज गिराने की तैयारी कर ली है.


ये भी पढ़िए-  Arwal News: भाकपा माले नेता को बदमाशों ने उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत का माहौल