Navratri 2023 : नवरात्र में कोलकाता की तर्ज पर सजता है बिहार का ये जिला, दुर्गा मां की इस अंदाज में होती है पूजा
Navratri 2023 : दुर्गा पूजा हर साल बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है. यहां के मंदिर कमेटी के सदस्य गौतम भौमिक और मनोहर दास ने बताया कि यह मंदिर लगभग 108 साल पुराना है और यहां की मां काली की मूर्ति काफी प्राचीन है. यहां के बंगाली समाज के साथ-साथ अन्य समाज के लोग भी यहां पूजा करने आते हैं.
Navratri 2023: नवरात्र में बिहार के पूर्णिया जिले में बड़ी ही धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाई जाती है. नवरात्र में पूरे जिले में कोलकाता की झलक देखने को मिलती है. दरअसल, पूर्णिया के भट्ठा कालीबाड़ी चौक पर एक प्राचीन मंदिर स्थित है, जिसमें माता की पूजा का काफी प्राचीन परंपरा है. नवरात्र में यहां का माहौल बिल्कुल कोलकत्ता के धूमधाम से मिलता है और लोग मां दुर्गा की पूजा का आनंद लेते हैं.
इस मंदिर में मां काली की मूर्ति स्थित है और यहां की पूजा को बंगाली पद्धति के अनुसार की जाती है. यहां के पुजारी भी बंगाली होते हैं और यह मंदिर को मिनी कोलकत्ता के रूप में सजाते हैं. यहां की दुर्गा पूजा हर साल बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है. यहां के मंदिर कमेटी के सदस्य गौतम भौमिक और मनोहर दास ने बताया कि यह मंदिर लगभग 108 साल पुराना है और यहां की मां काली की मूर्ति काफी प्राचीन है. यहां के बंगाली समाज के साथ-साथ अन्य समाज के लोग भी यहां पूजा करने आते हैं. नवरात्रि के मौके पर यहां के पंडाल को खास रूप से सजाया जाता है और इसमें बहुत धूमधाम होती है.
पिछले कई सालों से नवरात्रि पूजा के मौके पर इस मंदिर के प्रांगण में अलग-अलग मंदिर और आकर्षक थीम पर पंडाल बनाए जाते हैं. इस बार इस पंडाल की लगभग 14 लाख की लागत है और इसका निर्माण करीब 25 मजदूरों द्वारा किया जा रहा है. इस त्योहार के दौरान पूर्णिया के यह मंदिर खास रूप से बड़ा और आकर्षक दिखता है और लोग इसे बड़े धूमधाम से मनाते हैं. यहां के पूजारी बंगाल के होते हैं और मां दुर्गा की पूजा का माहौल बिल्कुल कोलकत्ता की तरह होता है.
ये भी पढ़िए- ESIC Recruitment 2023: कर्मचारी राज्य बीमा निगम में निकली बंपर भर्ती, उम्मीदवार ऐसे करें अप्लाई