हाजीपुर: Elephant Viral Video: बिहार के वैशाली जिले में हाथी को अपने महावत का साथी बनने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उफनती गंगा में एक हाथी तैरता और उसकी पीठ पर महावत बैठा दिख रहा है. बताया जाता है कि यह वीडियो वैशाली जिले का है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अचानक गंगा में बढ़ा पानी
बताया जाता है कि मंगलवार को महावत हाथी को लेकर राघोपुर क्षेत्र गया था. उसके बाद रुस्तमपुर घाट (गंगा नदी) से वह हाथी के लेकर वापस पटना के लिए लौट रहा था, तभी अचानक गंगा का पानी बढ़ गया.


हाथी ने नहीं हारी हिम्मत
इसके बावजूद हाथी ने हिम्मत नहीं हारी और महावत को पीठ पर बैठाए सुरक्षित तैर कर निकल गया. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि नदी के बीच में कई बार हाथी पानी में डूब गया, लेकिन उफनती गंगा में उसने महावत का साथ नहीं छोड़ा. हाथी महावत को अपनी पीठ पर बैठाए दूसरे किनारे तक पहुंच गया.