बेगूसराय में खाना बनाने के दौरान बड़ा हादसा, लगी भीषण आग, धू-धू कर जले कई मकान
मामला बछवारा थाना क्षेत्र के कदराबाद गांव का है. बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान एक घर में भीषण आग लग गई. आग देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और आसपास के एक दर्जन से अधिक घरों को अपनी चपेट में ले लिया.
बेगूसराय: बेगूसराय के कदराबाद गांव में खाने बनाने के दौरान भीषण आग लग गई. इस भीषण आग लगने से कई घर धू-धू कर जलकर राख हो गए. वही इस भीषण आग के बाद घटना स्थल पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.
बता दें कि मामला बछवारा थाना क्षेत्र के कदराबाद गांव का है. बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान एक घर में भीषण आग लग गई. आग देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और आसपास के एक दर्जन से अधिक घरों को अपनी चपेट में ले लिया. वही घर में रखे सारा सामान धू-धू कर जल गया और लोग जैसे तैसे उस घर से निकलकर जान बचाकर भागने लगे.
बता दें कि जैसे ही आग ने विकराल रूप लिया तो इसी सूचना ग्रामीणों ने दमकल कर्मी को दी गई. घंटे के बाद घटनास्थल पर दमकल कर्मी की टीम पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है इस अगलगी में तकरीबन आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गया है. फिलहाल इस घटना के बाद पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है.
इनपुट- जितेंद्र चौधरी
ये भी पढ़िए- बहुत सवालों का जवाब दे दिया, अब और नहीं... आनंद मोहन ने रिहाई पर सवाल उठाने वालों को बोला प्रणाम