अतीक-अशरफ की हत्या पर बिहार से आया पहला रिएक्शन, लालू की पार्टी ने योगी सरकार पर ऐसे बोला हमला
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की पार्टी के नेता शक्ति सिंह यादव ने इस घटना को लेकर कहा, पुलिस कस्टडी और कैमरे के सामने अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या कर दी जाती है और पार्टी विशेष के नारे लगाए जाते हैं.
पटना: यूपी के प्रयागराज में माफिया डाॅन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद से सनसनी मच गई है. मीडियाकर्मी के रूप में पहुंचे हमलावरों ने अतीक और उसके भाई पर गोलियों की बौछार कर दी और दोनों को वहीं ढेर कर दिया. जब तक पुलिस कुछ समझ पाती, दोनों की जान जा चुकी थी. इस मामले में यूपी सरकार ने 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग से कराने का फैसला लिया है. इस मामले में बिहार से पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की पार्टी के नेता शक्ति सिंह यादव ने इस घटना को लेकर कहा, पुलिस कस्टडी और कैमरे के सामने अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या कर दी जाती है और पार्टी विशेष के नारे लगाए जाते हैं. इसे यूपी पुलिस की सफलता मानूं या विफलता.
क्या यह मानवाधिकार का उल्लंघन नहीं है. यूपी में जंगलराज है या कानून का राज, यह जनता तय करे.
घटना के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत में तूफान आ गया है. अखिलेश यादव ने लिखा, प्रदेश में अपराध चरम पर है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. जब सुरक्षा घेरे में किसी की हत्या कर दी जाती है तो आम जनता का क्या हाल होगा. इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है और ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं.
शनिवार देर शाम को माफिया डाॅन अतीक अहमद और अशरफ को उस समय गोली मारी गई, जब दोनों को मेडिकल के लिए प्रयागराज के मंडलीय चिकित्सालय ले जाया गया था. वहां दोनों मीडिया से बात कर रहे थे. इस दौरान मीडियाकर्मी के रूप में कुछ हमलावर पहुंचे हुए थे और जब अतीक मीडिया से बात कर रहा था, तब हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां दागनी शुरू कर दी. इस दौरान मीडियाकर्मियों का कैमरा आॅन था और पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई.
ये भी पढ़िए- Akshaya Tritiya 2023 Offers: अक्षय तृतीया पर अगर खरीदेंगे सोना तो मिलेगा ये बड़ा डिस्काउंट, जानें क्या रहेगा दाम