Vastu Tips For Money: वास्तु शास्त्र में कई ऐसे तरीके हैं जिससे आप अपने घर के दोष को हटा सकते हैं. घर में वास्तु दोष होने से सुख और समृद्धि रुक जाती है. इसके अलावा घर में दोष होने से पैसों का प्रवाह भी कम हो जाता है. घर में धन का प्रवाह फिर से शुरू करने के लिए आप वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी आसान टिप्स अपना सकते हैं. जिससे धन के प्रवाह में रुकावट नहीं आएगी. बल्कि इसके बाद घर में सुख और समृद्धि आएगी. ये उपाय करने से आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. इसके अलावा घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घर के मंदिर में रखें शंख
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के अनेक तरीके है. यदि उनका आशीर्वाद आप पर बना हुआ है तो आपको कभी भी धन की कमी नहीं होगी. हिन्दू मान्यताओं के अनुसार शंख मां लक्ष्मी से जुड़ा है. जो कि बहुत शुभ और पूजनीय होता है. वहीं, अपने घर के पूजा स्थल पर शंख रखने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. साथ ही हर रोज इसकी पूजा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है. 


घर के कोने में रखें फिटकरी
दुनिया भर में लोग आर्थिक संकटों से निजात पाने के लिए कई तरीके अपनाते हैं. जीवन में आर्थिक संकट से मुक्ति पाने के लिए फिटकरी का एक टुकड़ा किसी बर्तन में रखकर घर के किसी के एक कोने में रख दें. जहां पर किसी की भी नजर नहीं पड़े. वास्तु शास्त्र के अनुसार यह उपाय करने से घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी और आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. 


खिड़की दरवाजों को खोलें
घर में सुख समृद्धि बनाए रखने के लिए व्यक्ति को सूरज निकलने से पहले उठ जाना चाहिए. इसके अलावा सबसे पहले घर के खिड़की और दरवाजों को खोल देना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. साथ ही धन का लाभ भी होता है. 


घर में करें मां लक्ष्मी की स्थापना
वहीं, वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में धन के लाभ के लिए और सुख समृद्धि बनाए रखने के लिए पूजा स्थल को हमेशा साफ रखना चाहिए.  इसके अलावा पूजा स्थल में मां लक्ष्मी की विधिपूर्वक स्थापना करें और हर रोज उनकी पूजा करें.  हिन्दू मान्यताओं के अनुसार इससे मां लक्ष्मी खुश होती हैं और घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी. 


(Disclaimer: यह सभी बातें चाणक्य नीति और गूगल से मिली जानकारियों पर आधारित हैं. ZEE Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


 


ये भी पढ़िये: Chanakya Niti: कुछ जगहों पर दिल खोलकर करें पैसे खर्च, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा