बिहार में नई सरकार के गठन, विभागों के आवंटन के बाद अब बदला मंत्रियों के आवास का पता
बिहार में सत्ता परिवर्तन हो चुका है और सत्ता परिवर्तन के साथ ही अब मंत्रियों के आवास का पता भी बदल चुका है. एनडीए में जो लोग कल तक मंत्री थे अब वह भूतपूर्व हो चुके हैं और अब उन्हें अपना सरकारी बंगला छोड़ना पड़ रहा है. नए मंत्रियों को ये बंगले आवंटित हो गए हैं.
पटना : बिहार में सत्ता परिवर्तन हो चुका है और सत्ता परिवर्तन के साथ ही अब मंत्रियों के आवास का पता भी बदल चुका है. एनडीए में जो लोग कल तक मंत्री थे अब वह भूतपूर्व हो चुके हैं और अब उन्हें अपना सरकारी बंगला छोड़ना पड़ रहा है. नए मंत्रियों को ये बंगले आवंटित हो गए हैं. मंत्रियों के बंगला आवंटन को लेकर तो कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन अब बीजेपी के कई पुराने दिग्गज नेताओं के पते इसके बाद बदल जाएंगे.
बिहार में मंत्रियों के बंगला अवंटन पर भी सियासत
बता दें कि नंदकिशोर यादव और पूर्व कृषि मंत्री प्रेम कुमार के भी बंगलों को खाली कराया जा रहा है. जो मंत्री नहीं रहने के बावजूद भी उन्हें अलॉट था. इसको लेकर बिहार में अब राजनीतिक माहौल गर्म है.
तेजप्रताप यादव को अलॉट हुआ तार किशोर प्रसाद का बंगला
सत्ता परिवर्तन के साथ ही बिहार में अब मंत्रियों के आवास का पता भी बदल गया है कल तक जिस बंगले में तार किशोर प्रसाद बतौर डिप्टी सीएम रहा करते थे अब उस बंगले को उन्हें खाली करना होगा और अब वर्तमान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इस बंगले में अपना दरबार लगाएंगे. वहीं तेज प्रताप यादव के बड़े भाई और पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव को भी पूर्व डिप्टी सीएम रेनू यादव का बंगला आवंटित हुआ है. विजय यादव जो कल तक विधानसभा अध्यक्ष थे उन्हें भी बंगला खाली करना पड़ेगा.
भाजपा बता रही दुर्भावना के तहत खाली कराया जा रहा है सम्मानित नेताओं से बंगला
यह तो सामान्य प्रक्रिया है कि नए लोग जो मंत्री बनाए गए हैं उनको आवास का आवंटन हो, लेकिन बीजेपी यह सवाल उठा रही है कि उसके पुराने और सम्मानित नेताओं को भी बदले की भावना के तहत बंगला खाली कराया जा रहा है. जैसे नंदकिशोर यादव और प्रेम कुमार जो बीजेपी के ही नहीं बल्कि प्रदेश के सम्मानित नेता हैं उनके आवास को भी दुर्भावना के तहत खाली कराया जा रहा है.
भाजपा के कई पूर्व मंत्रियों के बंगले नहीं कराए जा रहे खाली
भले ही बीजेपी आरोप लगा रही हो कि कई नेताओं के आवास को दुर्भावना की वजह से खाली कराया जा रहा है लेकिन पूर्व उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और पूर्व भूमि और राजस्व मंत्री रामसूरत राय के आवास को खाली नहीं कराया जा रहा है. यानी यह सभी नेता अपने बंगलों में पहले की तरह रह सकते हैं.
भाजपा के आरोपों पर राजद का पलटवार
भाजपा के इन आरोपों पर आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि बीजेपी को जब से सत्ता से बेदखल किया गया है. तब से उसे हर मामले में राजनीति ही दिख रही है. हर जगह उसे दुर्भावना ही नजर आ रही है. मंत्रियों को आवास मुहैया कराना एक सरकारी प्रक्रिया है और जो लोग मंत्री नहीं है आखिर उन्हें उनके आवास में कैसे रहने दिया जा सकता है.
राजद के सुर में कांग्रेस ने भी मिलाया सुर
आरजेडी के सुर में सुर मिलाते हुए कांग्रेस ने भी बीजेपी को नसीहत दे दी है. कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने साफ तौर पर कहा कि जब 2017 में महा गठबंधन सरकार से बाहर हुई और बीजेपी नीतीश कुमार के साथ दोबारा वापस आई तो किस तरह से तत्कालीन डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने तेजस्वी यादव के सरकारी आवास को लेकर हाय तौबा मचाया था. तत्कालीन मंत्री मदन मोहन झा के आवाज को आनन-फानन में खाली कराया गया था. बीजेपी की आदत है जब वह सत्ता में रहती है तो वह सारी चीजों को दूसरे नजर से देखती है और जैसे ही वह भी विपक्ष में आती है उसे सारी चीज ही दुर्भावना से ग्रसित नजर आती हैं.
ये होगा नए मंत्रियों का पता
पांच देश रत्न मार्ग, के बंगले में अब रहेंगे डिप्टी सीएम में तेजस्वी यादव, पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद को करना पड़ेगा खाली
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के दो देश रत्न मार्ग वाले बंगले को वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष को किया गया आवंटित
विजय सिन्हा का अब नया पता होगा पोलो रोड
पूर्व डिप्टी सीएम रेनू देवी के इको पार्क स्थित बंगले में अब वर्तमान में वन और पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव का होगा आशियाना
पूर्व मंत्री रामप्रीत पासवान के 43 हार्डिंग रोड स्थित बंगले में वर्तमान मंत्री ललित यादव का आशियाना
पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार के 4 स्ट्रैंड रोड स्थित बंगले में कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का होगा नया ठिकाना
पूर्व कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह के 12 बेली रोड स्थित बंगले में रहेंगे सुबह के नए शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर
पूर्व मंत्री नीरज सिंह बबलू के 17 हार्डिंग रोड स्थित बंगले में अब रहेंगे मंत्री कुमार सर्वजीत
पूर्व पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के 3 टेलर रोड स्थित बंगले में अब रहेंगे सूबे के नए उद्योग मंत्री समीर महासेठ
41 हार्डिंग रोड स्थित पूर्व श्रम संसाधन मंत्री गिरीश मिश्रा के आवास को किया गया मंत्री अनिता देवी के नाम से आवंटित
ये भी पढ़ें- अग्निपथ योजना के विरोध में फिर बिहार में ना हो बवाल, प्रशासन चुस्त, छावनी में तब्दील कई रेलवे स्टेशन