हाजीपुर: पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने सोमवार को पं.दीनदयाल उपाध्याय मंडल एवं धनबाद मंडल के विभिन्न रेलखंड, निमार्णाधीन रेल पुलों सहित कई कार्यों का निरीक्षण किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण
महाप्रबंधक ने सबसे पहले ऑन सोन में रेलवे ट्रैक पर संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का मुआयना किया और इसके बाद सोननगर-गढ़वा रेलखंड पर स्थित बगहा बिशुनपुर स्टेशन के इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य का गहन निरीक्षण किया. इस दौरान पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सहित अन्य उच्चाधिकारी भी उपस्थित थे. 


निरीक्षण के अगले चरण में महाप्रबंधक द्वारा 160 किमी लंबे रमना-सिंगरौली दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत महुअरिया-दुद्धीनगर स्टेशनों के मध्य निमार्णाधीन रेल पुल संख्या 173, झारोखास-म्योरपुर रोड स्टेशनों के मध्य निमार्णाधीन रेलपुल संख्या 242, रेणुकूट-जोगीडीह स्टेशनों के मध्य निमार्णाधीन रेलपुल संख्या 289 एवं गुरमुरा-सलई बनवा स्टेशनों के मध्य निमार्णाधीन रेलपुल संख्या 351 के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया. 


उन्होंने उच्चाधिकारियों को इस परियोजना को निर्धारित लक्ष्य पर पूरा करने के आवश्यक निर्देश भी दिये.


गौरतलब है कि 160 किमी लंबे रमना-सिंगरौली दोहरीकरण परियोजना के तहत अब तक रमना-नगरउंटारी-विंढमगंज-महुआरिया (33 किमी), फफरकुंड-मगरदहा-मिचार्धुरी (30 किमी), दुद्धीनगर-झारोखास (07 किमी) एवं सिंगरौली-करैला रोड (13 किमी) सहित कुल 83 किमी का कार्य पूर्ण किया जा चुका है.


परियोजना के शेष बचे भाग पर कार्य प्रगति पर है जिसे चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है.


(आईएएनएस)