Good Friday 2023 Best Wishes: इस देश में हर त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. वहीं आज 7 अप्रैल शुक्रवार को गुड फ्राइडे है. ईसाई धर्म के लोगों के लिए गुड फ्राइडे का पर्व काफी खास होता है. ईसाई धर्म के लोग गुड फ्राइडे के दिन चर्च जाकर प्रभु यीशु से प्रार्थना करते है. गुड फ्राइडे को अलग-अलग देशों में अलग-अलग नाम से जाना जाता है. गुड फ्राइडे के 3 दिन बाद ईस्टर संडे मनाया जाता है. कहा जाता है कि जिस दिन प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ाया गया था उस दिन शुक्रवार था. इसलिए इस दिन को गुड फ्राइडे के रूप में मनाया जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


1. जीवन में ज्यादा रिश्ते हो या न हो,
लेकिन जो भी रिश्ते हैं उनमें
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है,
प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे.
हैप्पी गुड फ्राईडे 2023


2. मुस्कुराएं, जश्न मनाएं आज गुड फ्राइडे का दिन है
शिकवे सभी दिल से भुलाया, आज गुड फ्राइडे का दिन है.
हैप्पी गुड फ्राइडे 2023


3. जरा सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन है,
शिकवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन है,
नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक़्त,
दुआ देना, दुआ लेना, गुड फ्राइडे का दिन है!
Good Friday 2023


4. प्रभु यीशु से प्रार्थना है कि,
उनका आशीर्वाद, प्यार, कृपा,
सदा आपके ऊपर बना रहे,
आप यूं ही मुस्कुराते रहे।
गुड फ्राइडे


5. जिस दिन हमारा मन परमात्मा को याद करके
उनमें दिलचस्पी लेना शुरू कर देगा
उस दिन से हमारी परेशानियां हम में
दिलचस्पी लेना बंद कर देंगी।
Happy Good Friday.


6. जिस दिन हमारा मन परमात्मा को याद करने लगेगा,
उनमें दिलचस्पी लेना शुरू कर देगा,
उस दिन से हमारी परेशानियां
हम में दिलचस्पी लेना बंद कर देंगी।
Good Friday 2023


7. प्रार्थना है कि प्रभु यीशु मसीह
अपना प्यार, कृपा और आशीर्वाद
सदा आपके ऊपर बनाए रखें
गुड फ्राइडे की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।


8. मुस्कुराएं, जश्न मनाएं आज गुड फ्राइडे का दिन है
शिकवे सभी दिल से भुलाएं, आज गुड फ्राइडे का दिन है.
हैप्पी गुड फ्राइडे 2023


9. जिस दिन हमारा मन परमात्मा को याद करने लगेगा
उनमें दिलचस्पी लेना शुरू कर देगा
उस दिन से हमारी परेशानियां
हम में दिलचस्पी लेना बंद कर देंगी.
हैप्पी गुड फ्राइडे 2023


10.कैसे कह दूं कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब भी रोया मेरे प्रभु यीशु को खबर हो गई...
गुड फ्राइडे 2023


यह भी पढ़ें- शुक्रवार को ऐसा करने से प्रसन्न होती हैं मां लक्ष्मी, देती छप्पर फाड़ धन