Bihar School Timing: सरकारी स्कूलों का बदला टाइम टेबल, 1 दिसंबर से लागू हो जाएगी नई व्यवस्था, जान लें अपडेटेड रूटीन
Bihar School Timing: बिहार के सभी सरकारी स्कूलों के टाईम टेबल में बदलाव किया गया है. जिसे 1 दिसंबर से सभी स्कूलों में लागू किया जाएगा. नए अपडेटेड रूटीन के मुताबित 1 दिसंबर से स्कूल में साढ़े नौ बजे से शाम 4 बजे तक पढ़ाई होगी.
Bihar School Timing: पटना: बिहार सरकार ने सरकारी स्कूल के टाइमिंग में बदलाव किया है. बिहार के सभी सरकारी स्कूल अब सुबह 9:30 से शाम 4 बजे तक चलेंगे. स्कूल का नया टाइम टेबल दिसंबर महीने से लागू होगा, 1 दिसंबर से स्कूल में साढ़े नौ बजे से शाम 4 बजे तक पढ़ाई होगी. शिक्षा विभाग के आदेश में कहा गया है कि नई व्यवस्था सरकारी स्कूलों में 1 दिसंबर 2024 से लागू किया गया है. सरकारी स्कूलों का यह मॉडल टाइम टेबल कहलाएगा. स्कूलों में दोपहर 12 बजे मिड डे मील और टिफिन टाइम होगा. नई स्कूल व्यवस्था में टिफिन टाइम दोपहर 12 बजे होगा, इसी वक्त मिड डे मिल भी परोसा जाएगा. सुबह साढ़े नौ बजे प्रे टाइम होगा, शिक्षक अब स्कूल में अन्य काम नहीं करेंगे, जैसे- डायरी लिखना आदि का काम अब स्कूलों में शिक्षकों द्वारा नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: खतरनाक हुई मुजफ्फरपुर की हवा, AQI पहुंचा 460, शहर में किया जा रहा पानी का छिड़काव
1 दिसंबर से स्कूल टाइम टेबल कुछ इस प्रकार होंगे:
सुबह 9:30 से 10:00 बजे प्रार्थना आदि कार्य
पहली घंटी 10:00 बजे से 10:40 बजे तक
दूसरी घंटी 10:40 से 12:20 बजे तक
तीसरी घंटी 11:20 से 12:00 बजे तक
12:00 बजे एमडीएम टिफिन होगा, 40 मिनट का यह मध्यांतर रहेगा.
चौथी घंटी 12:40 से 1:20 बजे तक
पांचवी घंटी 1: 20 से 2:00 बजे तक
छठी घंटी 2:00 से 2:40 बजे तक
सातवीं घंटी 2:40 से 3:20 बजे तक
आठवीं घंटी 3:20 से 4:00 बजे तक
प्रार्थना के लिए जारी गाइडलाइन
शिक्षा विभाग ने नए टाइम टेबल के साथ प्रार्थना आदि के लिए भी गाइडलाइन जारी किए हैं. जारी गाइडलाइन के मुताबिक सुबह 9:30 बजे से 10:00 तक बच्चों का गेट अप, पोशाक, बाल और नाखून की जांच शिक्षकों द्वारा की जाएगी. इसके बाद प्रार्थना आदि कार्य निपटाए जाएंगे.
प्रार्थना बिहार गीत साथ शुरू होगी इसके साथ सामान्य ज्ञान, समाचार वाचन, अन्य परिचर्चा भी प्रार्थना में कराई जाएगी. असेंबली में सभी शिक्षक, शिक्षिका, कर्मी हर हाल में उपस्थित रहेंगे. प्रत्येक दिन राष्ट्रगान जन गण मन से प्रार्थना खत्म होगा. इस कार्यक्रम में लाउडस्पीकर का प्रयोग निश्चित रूप से करना होगा.
खेल, म्यूजिक, पेंटिंग भी करेंगे बच्चे
शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि सभी कक्षा में बच्चों के लिए खेल, संगीत, नृत्य, पेंटिंग की घंटी अनिवार्य रूप से रखा जाए. हर गतिविधि के लिए अलग-अलग क्लास के अलग-अलग समय निर्धारित होंगे. एक ही साथ सभी क्लास के लिए एक कला गतिविधि जैसे खेलकूद आदि का निर्धारण नहीं होगा.
सेंटअप एग्जाम में भी चलेंगे स्कूल
शिक्षा विभाग में अपने आदेश में आगे कहा है कि विद्यालय में किसी क्लास का बोर्ड या केंद्र परीक्षा ली जा रही है, तो अन्य कक्षाओं को स्थगित नहीं किया जाएगा. अन्य क्लास को सुचारू रूप से चलते रहना होगा.
शनिवार के दिन होंगे बैगलेस क्लासेज
शिक्षा विभाग के आदेश में आगे कहा गया कि शनिवार के दिन बैगलेस क्लासेज होंगे. यह आठवीं क्लास तक लागू होगा. शिक्षा विभाग के आदेश में कहा गया है कि स्कूल रूटीन प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी होगी.
ये भी पढ़ें: हर तरफ चीख पुकार, खून से भीगे लोग, हजारीबाग में बस पलटने से 7 की मौत
छात्र-छात्राओं के लिए नहीं चलेगा अलग-अलग क्लास
सभी क्लास के शिक्षक अपेक्षाकृत कमजोर बच्चों को आगे की पंक्ति में निश्चित तौर पर बैठाएंगे. यदि कमजोर बच्चे नहीं है, तो सभी अन्य बच्चे आगे की पंक्ति में बैठेंगे. प्रत्येक कक्षा सेक्शन में स्टूडेंट एक साथ बैठेंगे. छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग क्लास नहीं चलेगा.
इनपुट - निषेद
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!