Nalanda: नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के बस्ती गांव में बीते 10 जनवरी 2020 को गौतम सिंह उर्फ फंटू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात में कई लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. इसमें अविनाश कुमार नामक एक शख्स भी शामिल था.
 
अविनाश कुमार घटना के बाद से ही फरार चल रहा था और पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि अविनाश हरनौत के दैली गांव आया हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि वहां अविनाश की शादी होने वाली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुल्हा बनकर अविनाश गाड़ी पर बैठा ही था कि पुलिस ने उसे दबोच लिया और गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, बारात दैली गांव से जहानाबाद जाने वाली थी. सेहरा पहने अविनाश शादी के मंडप पर पहुंचने के पूर्व ही हवालात पहुंच गया. 


ये भी पढ़ें- Pakur में अपराधियों ने पार की दरिंदगी की हद, शव देखकर लोग भी हुए बेहोश


पुलिस के अनुसार, अविनाश ने ही गौतम सिंह की हत्या में रेकी करने का काम किया था और हत्यारों को पूरी जानकारी अविनाश के द्वारा दी जा रही थी. घटना को अंजाम देने के बाद वो दिल्ली फरार हो गया था, जहां छिपकर रह रहा था. इसी बीच उसकी शादी तय हो गई और वो अपने गांव शादी के लिए लौटा था. जिसके बाद हत्या के आरोपी को पुलिस ने उस समय धर दबोचा जब वो शादी रचाने के लिए विवाह मंडप की ओर बढ़ रहा था. शादी से पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.


(इनपुट- दीपक विश्वकर्मा)