`भजन कर लो जवानी में, बुढ़ापा किसने देखा है...`, राजनेता बनते-बनते `महात्मा` बन गए बिहार के पूर्व DGP
Gupteshwar ji Maharaj: बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय एक प्रवचन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में जगतगुरु रामानुजाचार्य गोविंदाचार्य गुप्तेश्वर जी महाराज कहते हैं कि भजन कर लो जवानी में, बुढ़ापा किसने देखा है.
Gupteshwar Pandey: बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का नाम आपने सुना होगा. ये अपनी तेज तर्रार तेवर के लिए जाने जाते थे. बिहार के जब गुप्तेश्वर पांडेय डीजीपी थे तब क्रिमिनल्स इनका नाम सुनकर ही दहशत में आ जाता था, फिर अचानक इनको क्या हुआ कि उन्होंने वीआरएस ले लिया. इस दौरान गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा था कि वह चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, ऐसा नहीं हो सका और किसी पार्टी से इनको टिकट नहीं मिला. अब पूर्व डीजीपी भक्तों को ज्ञान बांट रहे हैं. वह अध्यात्म की दुनिया में पहुंच चुके हैं. इसका मतलब हुआ कि राजनेता बनते-बनते 'महात्मा' बन गए बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय.
बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय अब राम कथा सुनाते हैं. जगतगुरु रामानुजाचार्य गोविंदाचार्य गुप्तेश्वर जी महाराज रामकथा सुनाते हुए भक्तों से कहते हैं कि भजन कर लो जवानी में, बुढ़ापा किसने देखा है. इस दौरान वहां पंडाल में रामकथा सुन रहे भक्त पूरी भक्ति में लीन हो जाते हैं. 'भजन कर लो जवानी में, बुढ़ापा किसने देखा है' इस लाइन को जाते हैं और वहां मौजूद लोग दोहराते हैं.
यह भी पढ़ें:भोजपुरी में छिड़ा जातिवाद! जब आया पवन सिंह का गाना बबुआन, सबकुछ जान लीजिए
जगतगुरु रामानुजाचार्य गोविंदाचार्य गुप्तेश्वर जी महाराज ने एक बार अपने प्रवचन में लोगों को बताया था कि तुलसीदास की कथा संपूर्ण विश्व का कल्याण करने वाला है. कथा सुनाते हुए कहा कि भगवान निरंकार हैं. वह सर्वत्र है. चांद, सूरज, तारों, आकाश, पाताल और हम-तुम में के साथ पृथ्वी के कण-कण में समाया हुआ है. भगवान के बिना एक पत्ता भी नहीं डोल सकत है.
यह भी पढ़ें:160 KM की रफ्तार से कीजिए ट्रेन से सफर, केवल 8 घंटे में पटना से पहुंच जाएंगे दिल्ली
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!