Guru Purnima 2023 Wishes: हम सभी के जीवन गुरुओं का काफी खास महत्व है. गुरु पूर्णिमा का भारत में खास महत्व है. शास्त्रों में गुरुओं को स्थान देवी-देवताओं से भी ऊंचा दिया गया है. इस साल गुरु पूर्णिमा 3 जुलाई 2023 को है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार 3000 ई. पूर्व इसी दिन महाभारत के रचयिता महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था. इस लेख में हम आपके लिए आपके खास गुरुओं के लिए बधाई संदेश लेकर आए है. जिन्हें आप उन्हें भेजकर उनका दिल से सम्मान कर सकते है- 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


1. गुरु के उपकारों का
मैं कैसे चुकाऊं मोल
हर सोने-चांदी, धन-दौलत से
गुरु हैं मेरे बेहद अनमोल.
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं


2. गुरु की महिमा न्यारी है,
अज्ञानता को दूर करके.
ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरु की महिमा न्यारी है…
हैप्पी गुरु पूर्णिमा


3. तुमने जो हमको दिया ज्ञान,
है वही बढ़ाना सदा मान
है देश धर्म की ये पुकार
हे गुरु जी तुमको नमस्कार।


4. जन्म दिया है माता-पिता ने हमें
जीने की कला सिखाई गुरु ने
ज्ञान, नेक व्यवहार, चरित्र और संस्कार की
हमने पाई है शिक्षा अपने गुरु से ही.
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई


5. गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नमः
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं


6. गुरु, शिक्षक के बिना कोई ज्ञान नहीं
और ज्ञान के बिना कोई आत्मा नहीं
धैर्य, कर्म, ध्यान, ज्ञान, सद्बुद्धि
जीवन की सब अच्छी सीख
गुरु की ही तो है देन…
हैप्पी गुरु पूर्णिमा 2023


7. गुरु बिना ज्ञान नहीं, ज्ञान बिना आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं


8. गुरु की महिमा न्यारी है,
अज्ञानता को दूर करके.
ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरु की महिमा न्यारी है…
हैप्पी गुरु पूर्णिमा


9. जीवन की हर मुश्किल में, समाधान दिखाते हैं आप
नहीं सूझता जब कुछ, तब याद आते हैं आप
धन्य हो गया जीवन मेरा, बन गए मेरे गुरु जो आप
गुरु पूर्णिमा की बधाई


10.गुरू पारस को अन्तरो, जानत हैं सब संत।
वह लोहा कंचन करे, ये करि लेय महंत।।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं


यह भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal 2 July: धनु-मकर समेत ये 2 राशि वालें आज रहें सावधान, जानें कैसा बीतेगा आपका दिन