हाजीपुर जंक्शन पर ट्रेन रुकते ही यात्रियों का 2 बैग ले भागे चोर, यात्रियों ने पुलिस पर मिलीभगत का लगाया आरोप
अगरतला से रानी कमलावती जाने वाली एक्सप्रेस के एसी बोगी से अचानक दो बैग लेकर अचानक दो लुटेरे फरार हो गए. बैग के ऑनर जब तक कुछ समझते और ट्रेन से नीचे उतर कर लुटेरे को पकड़ने का प्रयास करते हैं तब तक दोनों लुटेरे फरार हो चुके थे.
पटना : पटना में चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. शहर में एक दिन ऐसा नहीं जाता होगा जब चोरी की घटनाएं ना होती हो. जगह-जगह रोज-रोज चोरी होने से पुलिस भी परेशान हो गई है, लेकिन चोर है कि अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे है. मंगलवार को हाजीपुर जंक्शन पर ट्रेन के रुकते ही यात्री का बैग लेकर भागने का मामला सामने आया है.
यात्रियों ने पुलिस पर ही लगाया चोरी का आरोप
दरअसल, अगरतला से रानी कमलावती जाने वाली एक्सप्रेस के एसी बोगी से अचानक दो बैग लेकर अचानक दो लुटेरे फरार हो गए. बैग के ऑनर जब तक कुछ समझते और ट्रेन से नीचे उतर कर लुटेरे को पकड़ने का प्रयास करते हैं तब तक दोनों लुटेरे फरार हो चुके थे. लूट पीड़ित यात्रियों ने ट्रेन में मौजूद आरपीएफ/जीआरपी सुरक्षाकर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सब इन लोगों की मिलीभगत से हुआ है, लगातार आरपीएफ और जीआरपी के लोग ऐसी कोच में गस्ती कर रहे थे. बावजूद इसके लुटेरे बैग से अटैच लोहे की जंजीर काटकर बैग लेकर फरार हो गए, लूट पीड़ित यात्री 6 डाक्टर एक साथ समूह में अगरतला से रानी कमलावती स्टेशन अगरतला-रानी कमलावती एक्सप्रेस से जा रहे थे, तभी हाजीपुर जंक्शन पर ट्रेन रुकते ही दो लुटेरे उनके समूह का 2 बैग लेकर फरार हो गए जब तक वह शोर करते तब तक लुटेरे नौ दो ग्यारह हो चुके थे.
घटना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
आरपीएफ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित यात्रियों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. ट्रेन में चोरी करने वाले चोर को पकड़ने के लिए छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने यात्रियों को अश्वासन दिया कि अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़िए- बांका में यूनियन बैंक मैनेजर के घर से 10 लाख की चोरी, पुलिस जांच में जुटी