Ram Rasoi Ayodhya : पटना वाले हनुमान जी के जिम्मे होगी अयोध्या के राम जी की रसोई
Ram Mandir Ayodhya : मंदिर का शुभारंभ 22 जनवरी को होना है. पटना के हनुमान मंदिर की भूमिका अयोध्या मंदिर निर्माण में बढ़चढ़ कर रही है.
पटना : Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra : अयोध्या में राम मंदिर का शुभारंभ 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है. इससे पहले 15 जनवरी को हनुमान मंदिर पटना की ओर से दो करोड़ रुपये की राशि अयोध्या राम मंदिर को दी जाएगी. इससे पहले आठ करोड़ रुपये की राशि मंदिर को दी जा चुकी है. यानी अब तक कुल 10 करोड़ रुपये की राशि दी जा चुकी है. साथ ही बता दें कि अब पटना के हनुमान मंदिर के जिम्मे राम रसोई भी अयोध्या में सुबह से रात तक चलेगी. मिथला से विशेष उपहार भी यहां से भेजे जाने की तैयारी की जा रही है.
महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव किशोर कुणाल ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य दरबार सज गया है और मंदिर का शुभारंभ 22 जनवरी को होना है. पटना के हनुमान मंदिर की भूमिका अयोध्या मंदिर निर्माण में बढ़चढ़ कर रही है. कोर्ट में केस लड़ने से लेकर साक्ष्य उपलब्ध करवाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिन्होंने यहां का नक्शा बनाकर साक्ष्य के साथ सुप्रीम कोर्ट में बताया कि जन्मस्थान कहा है (फीड में नक्शा दिया गया है). इसके साथ ही अकाउंट खुलने पर पहली राशि दो करोड़ रुपये की और अब तक आठ करोड़ रुपये यहां से दिए गए हैं, जनवरी महीने में दो करोड़ रुपये और दिए जाएंगे.
महावीर मंदिर में प्राप्त दान पुण्य का सदुपयोग कई सामाजिक कार्यों में किया जाता है जिसमे चिकित्सा सेवा भी शामिल है, अयोध्या में रामलला के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के तत्काल बाद से ही वहां राम रसोई का सञ्चालन किया जा रहा है. अब पांचवा वर्ष यह जारी है, राम मंदिर का शुभारम्भ होने से श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी. इसको देखते हुए अब देर रात तक राम रसोई का सञ्चालन किया जायेगा इसकी तयारी कर ली गयी है.
अयोध्या के मंदिर में प्रसाद के लिए बिहार से गोविन्दभोग चावल भेजा जाता है जबकि अखंड ज्योति के लिए घी की व्यवस्था भी यहां से की हुई है. अब जनवरी में मंदिर का भव्य शुभारम्भ हो रहा है और इसको लेकर महावीर मंदिर ट्रस्ट बिहार के मिथलांचल से यहां का प्रसिद्ध उपहार भेंट के तौर पर भेजने की योजना बनाई है.
इनपुट- रजनीश
ये भी पढ़िए- उमेश कुशवाहा बोले- नीतीश कुमार का एक ही संकल्प, भाजपा मुक्त होगा देश