Happy Chaiti Chhath Puja 2023: Wishes, Greetings, Images, Videos, WhatsApp status, Quotes and FB messages: चार दिवसीय चैती छठ महापर्व की शुरुआत शनिवार यानी आज 25 मार्च से हो चुकी है. चैती छठ महापर्व के पहले दिन व्रती महिलाएं अहले सुबह नदियों, तालाबों और घरों में स्नान करती है और भगवान सूर्य को अर्घ देती है. 25 मार्च यानी आज से 'नहाय- खाय' से इसकी शुरुआत हो गई है. जिसके बाद 26 मार्च को खरना है. सूर्य को पहला अर्घ 27 मार्च को दिया जाएगा. आज नहाय खाय के अवसर पर आप अपने परिजनों को इन शानदार संदेशों की सहायता से चैती छठ पर्व की बधाई दे सकते है.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


चैती छठ का पावन पर्व
करो मिलकर सूर्य देव को प्रणाम,
आपको मिले सुख-शांति अपार!
चैती छठ 2023 की शुभकामनाएं.


ठेकुआ लाओ, लड्डू को चढ़ाओ
छठी मैया के सभी गुण गाओ
जय छठी मैया, जय छठी मैया
चैती छठ पूजा की सभी को बधाई


सात घोड़ों के रथ पर सवार
सूर्य देव आएं आपके द्वार
किरणों से भरे आपका घर संसार
छठ पूजा हो आपके लिए समृद्धि का त्योहार
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं


इस व्रत को करने से मिलता है, संतान को दीर्घायु का वरदान
ये छठ आपके जीवन में भी लाए उमंग, उल्लास और खुशियां अपार
मुबारक हो आपको छठ का त्योहार
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं


जो हैं जगत के तारणहार
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी
न कभी रुके, न कभी देर करें
ऐसे हैं हमारे सूर्य देव
आओ मिलकर करें
इस छठ पूजा पर उनकी पूजा
मुबारक हो आपको छठ का ये पावन त्योहार
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं


जय हो सूर्य देव की, जय हो छठी मैया की
चैती छठ महापर्व और नहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाएं.


छठ महापर्व है आया
जीवन में खुशियां है लाया
उल्लास कण-कण में है समाया
चैती छठ पूजा की हार्दिक बधाई


यह भी पढ़ें- Chaiti Chhath Puja 2023: 4 दिवसीय चैती छठ पूजा कल से, जानें कब है नहाय खाय और खरना