Happy Chhath Puja Nahaye Khaye 2023 Wishes: बिहार, यूपी और झारखंड में रहने वाले लोगों को छठ महापर्व का बड़ी ही बेसब्री से इतंजार रहता है. छठ पूजा ही वो मौका होता है जब दूर शहर में रहने वाले लोग भी हर हाल में अपने गांव-घर आते हैं. बिहार झारखंड में छठ पूजा में में पूरा परिवार एकजुट होकर इस त्यौहार को मनाता है. ऐसे में बिहार झारखंड के लोगों में छठ पूजा को लेकर अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. नहाय खाय के पावन मौके पर अपने दोस्तों को भेजे खास शुभकामनाएं संदेश -


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


1. छठ का व्रत देता संतान को दीर्घायु का वरदान
ये छठ आपके जीवन में भी लाए उमंग, 
उल्लास और खुशियां अपार
मुबारक हो आपको छठ का त्योहार


2. छठ पर्व आपके जीवन में खुशहाली लाए
आपके घर में रोशनी भर दे
छठ पूजा व नहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाएं


3. ठेकुआ लाओ, लड्डू चढ़ाओ
छठी मैया के गुण गाओ
जय छठी मैया
छठ पूजा की बधाई


यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2023 Live: नहाय खाय के साथ शुरू हुआ महापर्व छठ, जानें इस दिन का विशेष महत्व


4. जय हो सूर्य देव की, जय-जय हो छठी मैया की
छठ महापर्व और नहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाएं


5. आप सभी को सूर्यदेव की उपासना
एवं लोक आस्था के पावन पर्व छठ पूजा की शुभकामनाएं
छठी मैया का आशीर्वाद आप पर बना रहे
जय छठी मैया!

   
6. छठ का पर्व आया अपने साथ
खुशियां ही खुशियां लाया 
सुख समृद्धि काआशीर्वाद देने 
फिर से एक बार छठ पर्व आया 
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार
मुबारक हो आपको छठ पूजा मेरे यार
Happy Chhath Puja!


7. पल-पल सुनहरे फूल खिले 
कभी ना हो कांटो से सामना
खुशियों से भरी रहे जिंदगी आपकी 
छठ पर हमारी यही है शुभकामना
हैप्पी छठ पूजा!


8.छठ मैया आशीर्वाद दे इतना
कि हर जगह आपका नाम हो
दिन दुगुना-रात चौगुना काम हो
घर और समाज में आप करें राज
ये कामना है मेरी आपके लिए आज
छठ पूजा की ढेरों शुभकामनाएं!


9.जब चिड़िया बाग में चहचहाती है 
छठ मैया तब प्यार बरसाती है
सब के जीवन में खुशियां भर जाती है

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!


10.हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली 
छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली 
आपके जीवन में भी आएं खुशियां अपार 
मुबारक हो आपको छठ का ये पावन त्योहार
हैप्पी छठ पूजा