Chhath Puja 2023 Arghya time: चार दिवसीय महापर्व यानी छठ की शुरुआत कल से यानी 17 नवंबर से हो रही है. छठ भगवान सूर्य को समर्पित महापर्व है. चलिए आपको बताते है इस पर्व में किस दिन क्या किया जाता है.
Trending Photos
Chhath Puja 2023 Arghya ka Samay: बिहार-झारखंड में छठ पर्व काफी हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. इस पर्व पर देश के किसी भी कोने में रह रहे बिहार के लोग गांव जरूर लौटते हैं. हर साल छठ पर्व कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी को मनाया जाता है. छठ भगवान सूर्य को समर्पित महापर्व है. छठ महापर्व की शुरुआत कल से यानी शुक्रवार से शुरू हो रही है. छठ पूजा का व्रत काफी कठिन व्रतों में से एक माना जाता है. छठ में व्रती महिलाएं 36 घंटे का कठिन निर्जला व्रत रखती हैं. यहां एक क्लिक में जानें नहाय खाय, खरना शुभ मुहूर्त-