पटनाः Happy Guru Nanak Jayanti Wishes: कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि के दिन हर साल गुरु नानक जयंती पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. इस पर्व को गुरु पूरब या प्रकाश पर्व के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन देश-विदेश के गुरुद्वारों में कई तरह के कार्यक्रम और कीर्तन आयोजित किए जाते हैं. सिख धर्म के लिए यह दिन बेहद खास होता है. गुरु नानक जयंती के अवसर पर सुबह से शाम तक गुरुद्वारों में प्रार्थना व दर्शन का दौर चलता रहता है. बता दें कि गुरु नानक देव जी के जन्मोत्सव पर ही गुरु नानक जयंती मनाई जाती है. इस विशेष अवसर पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामना संदेश भेजना ना भूलें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. खुशियां और आपका जनम जनम का साथ हो, 
हर किसी की जुबान पर आपकी हंसी की बात हो. 
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी, 
तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो. 
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं!!


2. मेरी गुरु नानक देव जी से कामना है की
आपके सारे सपने पूरे हों और आपको एक सुखद जीवन मिले
गुरु नानक देव जी आप पर हमेशा कृपा बनाए रखें
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


3. वाहे गुरु का आशीष बना रहे सदा
बस यही कामना है हमारी
सभी घरों में बनी रहे सदा खुशहाली
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


4. वाहे गुरु मेहर करे
गुरु पर्व की लख लख बधाइयां.


5. जो मांगो वो मिल जाए
गुरु जी आप पर मेहर बरसाए
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


6. राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए,
वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फ़तेह..!!
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.. !!!


7. खालसा मेरा रूप है खास,
खालसे में ही करू निवास,
खालसा अकाल पुरख की फौज,
खालसा मेरा मित्र कहाए,
खालसा दे जन्मदिन दी सब को बधाई…।


8. प्रकाश पर्व आपके जीवन को रोशनी से भर दे
आपके परिवार को सभी दुखों से दूर करे
गुरु नानक जयंती व प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं


9. नानक नाम जहाज है, 
चढ़े सो उतरे पार. 
तू ही मेरा राखिया, 
तू ही सिरजनहार. 
सबनू गुरु पूरब की लख लख बधाइयां


10. वाहे गुरु का आशीष सदा बना रहे, 
बस यही कामना है हमारी 
और आपके घर में आए खुशहाली
वाहे गुरु जी से यही दुआ है हमारी 
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


यह भी पढ़ें- Chandra Grahan 2022: मिथुन के लिए लाभकारी, धनु के लिए चिंताग्रस्त, जानें अपनी राशि पर ग्रहण का असर