पटना: Happy Krishna Janmashtami 2023 Wishes: पूरे देश में बाल गोपाल यानी भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन बड़े ही धुम धाम से मनाया जा रहा है. लड्डू गोपाल की पूजा देश के लगभग सभी घरों में की जाती है. जन्माष्टमी के मौके पर लड्‌डू गोपाल का विशेष श्रृंगार करने के अलावा उन्हें माखन मिश्री का भोग भी लगाया जाता है. बता दें कि भगवान विष्णु के श्रीकृष्ण अवतार ने कंस के अत्याचारों का अंत करने के लिए मानव रूप में जन्म लिया था. हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस साल जन्माष्टमी का त्योहार 6 और 7 सितंबर 2023, को है. ऐसे में आप कान्हा के आगमन पर अपने  रिश्तेदारों और दोस्तों को इन शुभकामना संदेश के जरिए कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दे सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


Happy Krishna Janmashtami 2023


कृष्ण की महिमा


कृष्ण का प्यार


कृष्ण में श्रद्धा


कृष्ण से ही संसार


जन्माष्टमी की देर सारी शुभकामनाएं


Happy Janmashtami 2023 Wishes


श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं


आप खुशियों के दीप जलाएं


परेशानी आपसे आंखे चुराए


कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं


कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई!


Happy Krishna Janmashtami 2023


नन्द के घर आनंद भयो,


हाथी घोड़ा पालकी,


जय कन्हैया लाल की


कृष्ण जन्माष्टमी कीआपको और आपरे परिवार को हार्दिक बधाई!


Krishna Janmashtami 2023 Wishes


माखन का कटोरा, मिश्री का थाल, मिट्टी की खुशबू,


बारिश की फुहार, राधा की उम्मीदें, कृष्ण का प्यार,


मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।


कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत सारी शुभकामनाएं


Happy Janmashtami


माखन चोर नन्द किशोर,


बांधी जिसने प्रीत की डोर,


हरे कृष्ण हरे मुरारी,


पुजती जिन्हें दुनिया सारी,


आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये.


Happy Janmashtami 2023


हे कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी


हे नाथ नारायण वासुदेवाय


एक मात्र स्वामी तुम सखा हमारे


हे नाथ नारायण वासुदेवा


शुभ और मंगलमय जन्माष्टमी


ये भी पढ़ें- Janmasthami 2023 Shubh Muhurat: जन्माष्टमी को लेकर यहां दूर करें दुविधा, जानें श्रीकृष्ण पूजा का शुभ मुहूर्त