पटनाः Happy Mahashivratri 2023 Wishes: सनातन परंपरा में हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन महाशिवरात्रि का व्रत रखा जाता है, लेकिन फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी इन सभी में सबसे महत्वपूर्ण होती है. इसे महाशिवरात्रि के नाम से जानते हैं. ये व्रत भगवान शिव को बेहद प्रिय  है. इसलिए महाशिवरात्रि  व्रत का महत्व और अधिक बढ़ जाता है. मान्यता के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन भगवान शंकर और माता पार्वती का विवाह हुआ था. ज्योतिष के अनुसार इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा का विधान है. मान्यता है कि जो भक्त इस महाशिवरात्रि का व्रत पूरी श्रद्धा और सच्चे मन से रखते हैं. भगवान उनके सभी काम सफल बनाते हैं. वहीं इस दिन को खास बनाने के लिए आप अपने करीबियों और शिव भक्तों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं भेज सकते हैं. आप नीचे दिए गए संदेशों में से मैसेज चुन सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. भोले आएं आपके द्वार, 
भर दें जीवन में खुशियों की बहार,
ना रहे जीवन में कोई भी दुख, 
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख. 
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई!


2. शिव ही सत्य हैं, शिव अनंत हैं,
शिव अनादि हैं, शिव भगवंत हैं,
शिव ओंकार हैं, शिव ब्रह्म हैं,
शिव शक्ति हैं, शिव भक्ति हैं।
हैप्पी महाशिवरात्रि 2023


3. शिव की बनी रहे आप पर छाया, 
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया 
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में, 
जो कभी किसी ने भी न पाया. 
ॐ नमः शिवाय! 
महाशिवरात्रि की बधाई!


4. महाकाल आपसे छुप जाए मेरी तकलीफ,
ऐसी कोई बात नहीं, तेरी भक्ति से ही पहचान है मेरी,
वरना मेरी कोई औकात नहीं जय श्री महाकाल।
हैप्पी महाशिवरात्रि 2023


5. सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उन शिव जी के चरण में
बने उन शिवजी के चरणों की धूल
आओ मिल कर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल. 
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!


6. ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास
ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत
जय शिव शंकर!
हैप्पी महाशिवरात्रि !


7. काल भी तुम और महाकाल भी तुम 
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम 
शिव भी तुम और सत्य भी तुम! 
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।


8. आओ भगवान शिव को नमन करें, 
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे
शिवरात्रि की बधाई 
हर हर महादेव


9. अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चंडाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े 
जो भक्त हो महाकाल का! 
हैप्पी शिवरात्रि !


10. तन की जाने 
मन की जाने
जाने चित की चोरी 
उस शिव के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी। 
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !


यह भी पढ़ें- Mahashivratri Upay: महाशिवरात्रि के दिन याद से कर लें ये उपाय, पूरी होगी हर मनोकामना