Promise Day 2023:`हम साथ निभाएंगे..`, प्रॉमिस डे पर अपने बॉयफ्रेंड को भेजें ये खास संदेश
Happy Promise Day Wishes 2023: किसी एक से प्यार करो इतना कि किसी और से प्यार करने की गुंजाइश ना रहे वह आपको देख कर एक बार मुस्कुराए और जिंदगी से दूसरी ख्वाइश ना रहे हैप्पी प्रॉमिस डे 2023
पटनाः Happy Promise Day Wishes 2023: वैलेंटाइन वीक के पांचवे दिन यानी 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है. वैलेंटाइन वीक का दुनियाभर के कपल्स बेसब्री से इंतजार करते है. वादों का किसी भी रिलेशनशिप में काफी अहम रोल होता है. अगर आप अपने पार्टनर को किए हुए वादों को पूरा करते है तो फिर आपके रिलेशनशिप के लंबे समय तक चलने के ज्यादा चांसेस होते है. प्रॉमिस डे के मौके पर पार्टनर एक दूसरे को मोहब्बत के प्यार भरे वादे करते है और उन प्यार भरे वादों से प्यार का अहसास दिलाते है. ऐसे में आप भी अपने पार्टनर को इस दिन खास मैसेज भेजकर प्रॉमिस डे को खास बना सकते हैं.
1. खुशबू की तरह तेरी हर सांस में,
प्यार अपना बसाने का वादा है,
रंग जितने हैं मोहब्बत में हमारी,
आपके जीवन में सजाने का वादा है.
Happy Promise Day 2023
2. जान है मुझको जिंदगी से प्यारी,
जान के लिए कर दूं कुर्बान यारी,
जान के लिए तोड़ दूं दोस्ती तुम्हारी,
अब तुमसे क्या छुपाना,
तुम ही तो हो जान हमारी।
हैप्पी प्रॉमिस डे 2023
3. ये वादा है हमारा,
कभी साथ न छोड़ेंगे तुम्हारा,
जो गए तुम हमें भूलकर,
ले आएंगे पकड़कर हाथ तुम्हारा।
हैप्पी प्रॉमिस डे 2023
4. तेरा हाथ चाहती हूं, तेरा साथ चाहती हूं
बाहों में तेरे रहना मैं दिन-रात चाहती हूं
बस यही वादा मैं तुमसे चाहती हूं...
हैप्पी प्रॉमिस डे 2023
5. आंख खुले तो चहेरा मेरे यार का हो
आंख बंद हो तो सपना मेरे प्यार का हो
मैं जी लूंगा सिर्फ उस एक पल में बस इतना वादा कर दो
हर सांस पर हक सिर्फ आपका हो
हैप्पी प्रॉमिस डे
6. किसी एक से प्यार करो इतना
कि किसी और से प्यार करने की गुंजाइश ना रहे
वह आपको देख कर एक बार मुस्कुराए
और जिंदगी से दूसरी ख्वाइश ना रहे
Happy Promise Day
7. जिससे वादा करो वो पूरा करो
हमेशा अपने किए हुए प्रोमिस की इज्जत करो
चाहे वो अपने महबूब से हो या अपने आप से या हो अपने मुल्क से उसे जरूर पूरा करो...
हैप्पी प्रॉमिस डे
8. कहूं खुदा से क्या मैं आपके वास्ते,
जिंदगी की सारी बहार मिले आपके रास्ते
ये वादा रहा हमारा आपसे,
कभी जुदा न होंगे हम आपसे.
Happy Promise Day 2023
9. हम न अजनबी हैं न पराए हैं,
आप और हम एक ही रिश्ते के साये हैं,
जब जी चाहे महसूस कर लीजिएगा,
हम तो आपकी मुस्कुराहटों में समाए हैं
Happy Promise Day 2023
यह भी पढ़ें- Valentine's Week 2023 Special: बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी एयर होस्टेस पर हार बैठे दिल, कुछ इस तरह मुकम्मल हुआ इश्क