पटनाः Happy Sawan 2022 Wishes: भगवान शिव के पवित्र माह सावन की शुरुआत आज गुरुवार यानी 14 जुलाई से हो रही है. इस बार सावन 12 अगस्त तक है और इस दौरान चार सावन सोमवार का लाभ श्रद्धालुओं को मिलेगा. सनातनी परंपरा और पंचांग के अनुसार सावन का महीना साल का पांचवां माह होता है. इस माह में सृष्टि के पालनकर्ता भगवान विष्णु चार महीनों के लिए क्षीर सागर में माता लक्ष्मी के साथ योगनिद्रा में चले जाते हैं, ऐसे में सृष्टि की जिम्मेदारी भगवान शिव के कंधों पर आ जाती है. सावन के महीने के दौरान आने वाले सोमवार व्रत का विशेष महत्व होता है. इस मौके पर आप इस प्रकार सावन के शुभकामना संदेश भेज सकते है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. भोलेनाथ की बनी रहे आप पर छाया


पलट दे जो आपकी किस्मत की काया


मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में


जो कभी किसी ने नहीं पाया


सावन की हार्दिक शुभकामनाएं


2. हर हर महादेव शिव शम्भु।


कर्ता करे ना कर सके,


शिव करे सो होय,


तीन लोक नौ खंड में,


महाकाल से बड़ा ना कोय।


सावन माह की शुभकामनाएं


3. भोले आएं आपके द्वार


भर दें जीवन में खुशियों की बहार


न रहे जीवन में कोई दुख


हर ओर फैल जाए सुख ही सुख।


सावन की शुभकामनाएं


4. आज जमा लो भांग का रंग,


आपके जीवन बीते खुशियों के संग।


भोलेनाथ की कृपा बसरे आप पर,


जिंदगी में भर जाए नई उमंग.


5. ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।


उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्।


6. शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
हैप्पी सावन 2022


7. विश्व का कण कण शिव मय हो
अब हर शक्ति का अवतार उठे
जल,थल और अंबर से फिर
बम बम भोले की जय जयकार उठे


8. शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया


यह भी पढ़े- Mahadeva Shiva Mantra: सब कष्टों का एक उपाय, जपो ओम नमः शिवाय