Shikhar Dhawan: शिखर धवन की हो रही क्रिकेट के मैदान पर वापसी, इस लीग में बरसाएंगे चौके-छक्के
Advertisement
trendingNow12516173

Shikhar Dhawan: शिखर धवन की हो रही क्रिकेट के मैदान पर वापसी, इस लीग में बरसाएंगे चौके-छक्के

38 साल के शिखर धवन ने इसी साल अगस्त में इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. हालांकि, अब वह एक लीग में चौके-छक्के बरसाते नजर आएंगे, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है.

Shikhar Dhawan: शिखर धवन की हो रही क्रिकेट के मैदान पर वापसी, इस लीग में बरसाएंगे चौके-छक्के

Shikhar Dhawan: भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन क्रिकेट के मैदान पर फिर से लौट रहे हैं. इसी साल इंटरनेशनल और डॉमेस्टिक क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके धवन नेपाल प्रीमियर लीग में चौके-छक्के जमाते नजर आएंगे. नेपाल प्रीमियर लीग के ओपनिंग सीजन में वह करनाली यक्स (Karnali Yaks) टीम के लिए खेलेंगे. करनाली यक्स टीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है.

पंजाब किंग्स ने किया रिलीज

धवन का करनाली यक्स में शामिल होने का फैसला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (PBKS) द्वारा 2025 की मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज करने के कुछ दिनों बाद आया. आईपीएल 2024 में शिखर धवन ने 5 मैचों में पंजाब किंग्स की कप्तानी संभाली थी. हालांकि, चोटिल होने के बाद वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. उन्होंने 125.62 की स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए.

करनाली याक्स ने पोस्ट किया वीडियो

करनाली यक्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बात करते हुए शिखर धवन के साथ करार करने की घोषणा की. करनाली याक्स ने लिखा, 'करनाली यक्स नेपाल प्रीमियर लीग में 'गब्बर' शिखर धवन की जबरदस्त ऊर्जा लेकर आ रहा है! अपनी स्टाइल और अनुभव के साथ, वह चीजों को हिला देने के लिए तैयार है. तैयार हो जाइए क्योंकि गब्बर आ गया है.' इस वीडियो में धवन भी कह रहे हैं, 'नमस्ते नेपाल, मैं आ रहा हूं नेपाल प्रेमियर लीग खेलने के लिए करनाली याक्स की तरफ से.'

ऐसा रहा धवन का इंटरनेशनल करियर

अपने शानदार करियर में धवन ने सभी फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन वनडे में वह अलग ही अंदाज में नजर आए. 167 वनडे मैचों में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 44.1 की औसत से 6793 रन बनाए, जिसमें 17 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं. क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट टेस्ट में धवन ने 34 मैचों में 40.6 की औसत से 2315 रन बनाए. उनके टेस्ट करियर में सात शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं. T20 इंटरनेशनल में धवन ने 68 मैच खेले और 27.9 की औसत से 1759 रन बनाए, जिसमें 11 अर्धशतक शामिल हैं.

Trending news