पटना: बिहार में इस समय मॉनसून बेहद सक्रिय है. पिछले एक हफ्ते से राज्य के अधिकांश हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले हफ्ते भी बिहार के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. बुधवार और गुरुवार को पटना के आसपास के पांच जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग ने पटना और नालंदा जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है और लोगों से अपील की है कि वे घरों से बाहर न निकलें.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग के अनुसार गोपालगंज, सीवान, बक्सर, कैमूर और रोहतास जिलों के लिए भारी बारिश और ठनका का अलर्ट जारी किया है. उत्तर और दक्षिण के पूर्वी इलाकों में भी वज्रपात के साथ मध्यम बारिश हो सकती है. हालांकि पटना और मध्य बिहार में मॉनसून ज्यादा सक्रिय नहीं रहेगा, लेकिन यहां भी बादल छाए रहेंगे और धूप-छांव की स्थिति बन सकती है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अगले 48 घंटे तक मॉनसून इसी तरह सक्रिय रहेगा. आईएमडी ने बताया कि बिहार में अगले एक हफ्ते तक अच्छी बारिश की उम्मीद है. साथ ही, मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.



इसके अलावा बता दें कि भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और शहरी क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति देखी जा रही है. हालांकि, किसानों के लिए बारिश की परिस्थितियां काफी अनुकूल हैं. लगातार बारिश की वजह से राज्य के औसत तापमान में भी कमी आई है. गंगा नदी समेत कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है, जिससे बाढ़ की स्थिति बन सकती है.


 


ये भी पढ़िए- Aaj Ka Rashifal: इन 4 राशियों में बन रहा रवि योग का सुभ संयोग, जानें अपना राशिफल