पटनाः Alert For HMPV: कोरोना (COVID-19) के बाद चीन में एक और वायरस ने हाहाकार मचा रखा है. इस नए वायरस का नाम है- HMPV. चीन के इस वायरस ने देश में भी दस्तक दे दी है. गुजरात, महाराष्ट्र और बेंगलुरु में HMPV वायरस मिलने के बाद अब बिहार में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के डीएम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना की तर्ज पर इंतजाम करने के निर्देश जारी किए हैं. जारी निर्देश में कहा गया है कि HMVP का लक्षण कोविड-19 के समान है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसको लेकर (डीपीएम) जिला कार्यक्रम प्रबंधक विवेक कुमार सिंह ने कहा राज्य स्वास्थ्य समिति से सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि इस वायरस के क्या लक्षण है और कैसे बचें. मास्क का उपयोग करने की सलाह दी गई है, कोरोना जब से आया है तब से लोग भी सावधान रह रहे है. अधिकारी की सभी तैयारी पर नजर है और तैयारी पूरी है. अभी तक बिहार में कोई केस नहीं आया है. लोगो को डरने की जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है.


यह भी पढ़ें- बिहार में HMPV वायरस को लेकर अलर्ट, प्रशासन ने शुरू किए विशेष इंतजाम


वहीं सिविल सर्जन अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि ये वायरस है जो मुख्य रूप से सांस की नली में नुकसान करता है. कम उम्र के बच्चों में इन्फेक्शन आसानी से होता है. हम इस पर अब काम करेंगे. एडवाइजरी जारी की गई है. सबसे अच्छी बात है कि बिहार में अभी केस ही नहीं है. घबराने की कोई जरूरत लोगों को नहीं है. हम लोग और हमारा सिस्टम पूरी तरह तैयार है. पीएचसी लेवल तक हम तैयार है. स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा, झूम मीटिंग से जुड़ेंगे सभी से और बताएंगे, मॉनिटरिंग की जाएगी.


HMPV वायरस से निपटने को लेकर बक्सर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट 
HMPV वायरस से निपटने को लेकर बक्सर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग एचएमपीवी वायरस से निपटने को लेकर सारी तैयारी में जुट गया है. बक्सर के प्रभारी सिविल सर्जन ने बताया कि hmpv चीन के इस वायरस ने देश में भी दस्तक दे दी है.  गुजरात, महाराष्ट्र और बेंगलुरु में HMPV वायरस से संक्रमित मरीज बक्सर में अभी तक कोई नहीं मिला है. इसके बावजूद बिहार सरकार के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गई है. उन्होंने बताया कि एचएमपीवी वायरस सबसे अधिक बच्चों एवं बुजुर्गों को अपना शिकार बन रहा है. इस वायरस से बचने को लेकर स्वास्थ्य विभाग जागरूकता अभियान चलाएगा और लोगों को जागरूक करेगा.
इनपुट- पटना से निषेद और बक्सर से अजय कुमार 


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!