Aaj ka Rashifal 7 January: तुला को मिलेगा शुभ समाचार, धनु को होगा धन लाभ, जानें अपना राशिफल
Today Rashifal 7 January 2023: शनिवार के दिन तुला वालें दोपहर तक बहुत ही लाभदायक सौदा करेंगे, किंतु शाम के बाद किसी प्रिय व्यक्ति के बिछोह का गम आपको सताएगा.
पटनाः Today Rashifal 7 January 2023, Horoscope Today: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. हिंदू धर्म में हफ्ते का प्रत्येक दिन अलग-अलग देवताओं को समर्पित है. ऐसे में शनिवार का दिन भी बड़ा खास होता है और इस दिन हनुमान जी और न्याय के देवता शनिदेव की पूजा होती है. भगवान बजरंगबली और शनिदेव की पूजा का इस दिन विशेष विधान है.
शनिवार का दिन होने की वजह से न्याय के देवता शनि की पूजा और उनसे जुड़े दोषों से निवारण के लिए यह सबसे उत्तम दिन है. आज शनि मंदिर में दीप जलाने, पीपल के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाने और साथ ही शनिदेव को तिल का तेल या सरसों का तेल, काले कपड़े, उड़द की दाल, तिल, पान, सुपारी, काला कपड़ा और मिट्टी के तेल से भरे दीपक जलाने से आपकी जिंदगी में उत्पन्न शनि से संबंधित सारी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी. आपको बता दें कि शनि न्याय के देवता हैं ऐसे में शनि देव को प्रसन्न करने के लिए वाणी में उदारता और आचरण में पवित्रता लाना बहुत जरूरी है.
चलिए जानते हैं कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-
जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन ( Aaj Ka Rashifal)
तुला राशि- शनिवार के दिन दोपहर तक बहुत ही लाभदायक सौदा करेंगे, किंतु शाम के बाद किसी प्रिय व्यक्ति के बिछोह का गम आपको सताएगा.
क्या करें- शनिवार आप लोगों की मुक्त कंठ से तारीफ करें. जितना संभव हो दूसरों की भलाई का काम करें, कोई पुण्य कार्य भी करें.
क्या ना करें- व्यर्थ में किसी से लड़ाई झगड़ा ना करें. किसी के बीच में ना बोले.
उपाय- शनिवार के दिन शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते हुए 108 बार ओम नमः शिवाय मंत्र कार जाप करें.
वृश्चिक राशि- शनिवार का दिन सही नहीं है. सारे कार्य खटाई में पड़ सकते है. हर जगह सावधानी रखनी होगी.
क्या करें- अपने आत्मविश्वास को मजबूत करें. अदालती पक्ष को मजबूत बनाने के लिए स्वयं को पहले मजबूत करना होगा.
क्या ना करें- संतान को ज्यादा ढील ना दें. बंद आंखों से किसी पर भी विश्वास ना करें.
उपाय- बजरंग बाण का पाठ करें. श्री हनुमान जी के आगे चमेली के तेल का दिया करें.
धनु राशि- कम मेहनत में अधिक की प्राप्ति होगी, गुरुजनों पेरेंट्स का आशीर्वाद प्राप्त होगा. मन काफी शांति का अनुभव करेगा.
क्या करें- रोजमर्रा की समस्याओं से मुक्ति के लिए घर की साफ सफाई रखें. घर के बाहर प्रातः काल गंगाजल छिड़के.
क्या ना करें- कभी भी अस्त-व्यस्त तरीके से जूते चप्पल ना खोलें.
उपाय-पीले रंग का सुगंधित रुमाल पास में रखें. हल्दी का सेवन करें.
मकर राशि- शनिवार के दिन सरकारी कामकाज गति पकड़ेंगे. आपको नौकरी में महंगाई भत्ता या बोनस मिल सकता है. प्राइवेट जॉब वालों को तनख्वाह में बढ़ोतरी होगी.
क्या करें-करीबी रिश्तेदारों की सेवा सुश्रुषा करें जिससे मन प्रसन्न रहेगा. पत्नी को बाहर घुमाने ले जाए.
क्या ना करें- अपनी माता की किसी भी बात का विरोध ना करें और उन्हें उनकी पसंद की चीज खिलाए.
उपाय- प्रातः काल गूगल का धूप करें. जिससे घर में सकारात्मकता बढ़ेगी.
कुंभ राशि- वाहन आदि सावधानीपूर्वक चलाएं क्योंकि आज दुर्घटना के योग बन रहे हैं. छोटी- मोटी चोट लग सकती हैं. वाहन एन वक्त पर धोखा दे सकता है.
क्या करें- इलेक्ट्रॉनिक सामान की देखरेख करते रहे, समय-समय पर जांच करते रहें.
क्या ना करें- ज्यादा बातें ना करें. समय की बर्बादी ना करें, इससे धन बर्बाद होगा.
उपाय- अपनों का साथ पाने के लिए शिव परिवार के दर्शन करें और मंदिर में किसी भी मिष्ठान का भोग लगाएं.
मीन राशि- समय मौज-मस्ती व मनोरंजन में व्यतीत होने का है. साथ ही अपना कोई बड़ा कार्य आज आप अपनी चतुराई से करवा लेंगे.
क्या करें- आप प्रसन्न रहें और दूसरों को खुशी देने की कोशिश करें.
आज क्या ना करें- अपनी वाणी से किसी का दिल ना दुखाना, हो सके तो पैसों की या किसी और चीज की मदद करें.
उपाय- ब्राह्मण को यथाशक्ति वस्त्र का दान करें और भोजन दान करें.
यह भी पढ़ें- Today Rashifal 7 January 2023: शनिवार का दिन मेष और कर्क के लिए रहेगा शुभ, जानें अपना राशिफल