Today Rashifal 7 January 2023: शनिवार का दिन मेष और कर्क के लिए रहेगा शुभ, जानें अपना राशिफल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1517389

Today Rashifal 7 January 2023: शनिवार का दिन मेष और कर्क के लिए रहेगा शुभ, जानें अपना राशिफल

Today Rashifal 7 January 2023: शनिवार के दिन मेष राशि वाले पढ़ाई कर रहे जातकों के लिए शानदार रहने वाला है. वह अपना कार्य समय पर पूरा कर लेंगे, साथ ही किसी अन्य की मदद भी करेंगे.

Today Rashifal 7 January 2023: शनिवार का दिन मेष और कर्क के लिए रहेगा शुभ, जानें अपना राशिफल

पटनाः Today Rashifal 7 January 2023, Horoscope Today: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. हिंदू धर्म में हफ्ते का प्रत्येक दिन अलग-अलग देवताओं को समर्पित है. ऐसे में शनिवार का दिन भी बड़ा खास होता है और इस दिन हनुमान जी और न्याय के देवता शनिदेव की पूजा होती है. भगवान बजरंगबली और शनिदेव की पूजा का इस दिन विशेष विधान है.

शनिवार का दिन होने की वजह से न्याय के देवता शनि की पूजा और उनसे जुड़े दोषों से निवारण के लिए यह सबसे उत्तम दिन है. आज शनि मंदिर में दीप जलाने, पीपल के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाने और साथ ही शनिदेव को तिल का तेल या सरसों का तेल, काले कपड़े, उड़द की दाल, तिल, पान, सुपारी, काला कपड़ा और मिट्टी के तेल से भरे दीपक जलाने से आपकी जिंदगी में उत्पन्न शनि से संबंधित सारी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी. आपको बता दें कि शनि न्याय के देवता हैं ऐसे में शनि देव को प्रसन्न करने के लिए वाणी में उदारता और आचरण में पवित्रता लाना बहुत जरूरी है.

चलिए जानते हैं कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-

जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन ( Aaj Ka Rashifal) 

मेष राशि- शनिवार के दिन आज का दिन पढ़ाई कर रहे जातकों के लिए शानदार रहने वाला है. वह अपना कार्य समय पर पूरा कर लेंगे, साथ ही किसी अन्य की मदद भी करेंगे.
क्या करें- जितनी हो सके अपने से वरिष्ठ लोगों की मदद करें और अपने सहकर्मी का साथ दें.
क्या ना करें- आज सफेद वस्तुओं का दान न करें. भूलकर भी सफेद वस्तु न खरीदें.

उपाय- श्री हनुमान जी महाराज के दर्शन करें और लड्डू या रोट का भोग लगाएं. 

वृषभ राशि- आज का दिन ज्यादा बढ़िया नहीं कहा जा सकता है. स्वास्थ्य में गड़बड़ रहेगी, सिर दर्द की समस्या ज्यादा रहेगी. 
क्या करें- बुद्धिमता और चतुराई से हर समस्या का डटकर मुकाबला करें.
क्या ना करें- निराश या हताश ना हो.

उपाय- देवी मां के मंदिर में चावल का खीर का भोग लगाएं. स्वयं लेने के बाद प्रसाद दूसरों में वितरण करें.

मिथुन राशि- शनिवार के दिन व्यक्ति पर आप अधिक भरोसा करते हैं. उसकी विश्वसनीयता पर प्रश्नवाचक चिन्ह लग सकता है. कामकाजी महिलाओं के लिए समय पक्ष में है. 
क्या करें- कोर्ट कचहरी के मामलों में समझौता कर लेने में ही समझदारी है. 
क्या ना करें- किसी भी धार्मिक स्थल पर गंदगी ना करें. भोजन में झूठा ना छोड़े इससे आपका भाग्य रूठ सकता है. 

उपाय- हरी वस्तुओं का दान करें. यथासंभव गाय को चारा खिलाएं.

कर्क राशि- शनिवार का समय आपके पक्ष में है. मानसिक शांति मिलेगी, हालांकि बड़े भाई या बहन से किसी बात को लेकर तकरार या विवाद की स्थिति भी बन सकती है, लेकिन दिन अच्छा बीतेगा. 
क्या करें-किसी भी मामले में गोपनीयता का ध्यान रखें. अपने राज दबाकर रखें.
क्या ना करें- क्रोध या आवेश में स्वयं का बिगाड़ हो सकता है. इसलिए इस पर काबू रखें क्रोध न करें.

उपाय- मोती धारण करें साथ ही प्रातः काल 9 वर्ष से कम आयु की कन्या को दूध पिलाएं.

सिंह राशि- पुराना चल रहा कार्य एक बार फिर से गति पकड़ेगा. व्यावसायिक गतिविधियां सामान्य रहेगी, वहीं स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा. अपनी दिनचर्या व टाइम टेबल को व्यवस्थित करने की कोशिश करेंगे.
क्या करें- अपने भागीदार का सहयोग करें. सहकर्मी या उच्चाधिकारियों की बात माने.
क्या ना करें- भूलकर भी विषयों के विरुद्ध व विपरीत जाकर कोई भी काम ना करें.

उपाय- गुलाल मिश्रित जल से सूर्य को अर्घ्य देते पीपल नीचे. पीपल की सात बार परिक्रमा करें. 

कन्या राशि- पति-पत्नी में आपसी सामंजस्य अच्छा रहेगा. स्वास्थ्य में हो रही गिरावट पूरे परिवार को चिंता में डाल सकती है. अचानक से किसी परेशानी का शिकार हो जाएंगे.
क्या करें- औषधी को नियमित रखें काम को समय पर पूरा करें.
क्या ना करें- किसी के बहकावे में ना आए नहीं किसी को महकाए.

उपाय- श्री गजानंद जी के मंदिर में एक इलायची वह लड्डू का भोग लगाएं.

यह भी पढ़ें- Magh Mass: शुरू हो रहा है माघ मास, जानिए इस माह के व्रत और त्योहार

Trending news